Posts

Showing posts from July, 2020

बुद्धिमत्ता Intelligence

Image
हमारी सबसे अहम बुद्धिमता इसमें है कि हम विभिन्न अड़चनों में फंसे बिना अपना मार्ग प्रशस्त करें कई बार हम विभिन्न प्रकार के अनुपयोगी कार्यों में फंस जाते हैं जिससे हम अपने उचित कार्यों को उपयुक्त समय नहीं दे पातेl प्रत्येक व्यक्ति में तर्क करने की बुद्धिमता होती है हमें सदा इसका प्रयास करना चाहिए कि हम तर्क वितर्क करके उचित अनुचित में भेद कर पाए तथा उसे भली-भांति समझ भी पाए l अपनी बुद्धिमता का परिचय हमें प्रत्येक स्थान पर देना होता है चाहे वह विपरीत परिस्थितियां हो या तर्क वितर्क का समय l दूसरों के विचारों को महत्व देना भी हमारी बुद्धिमत्ता का ही परिचायक होता है सबको संतुष्ट रखना आदि भी हमारी बुद्धिमता का ही परिचायक है अतः हमारी बुद्धिमत्ता का इम्तिहान पग पग पर होता है हमें इसमें खरे उतरने के लिए मन मस्तिष्क को खोलकर तथा विचारों को शुद्ध रखकर ही इस इम्तिहान में सफलता प्राप्त की जा सकती हैl Our most important intelligence is that we pave our way without getting caught in various hurdles. Sometimes we get caught in various types of unusable tasks so that we are not able to give proper time...

अज्ञानता Ignorance

Image
अज्ञानता में व्यक्ति अक्सर गलतियां ही करता हैl अब यह गलतियां मानसिक स्तर पर, नैतिक स्तर ,शारीरिक स्तर पर या आत्मिक स्तर पर भी होती हैंl किंतु इसका मुख्य कारण अज्ञानता ही है ,अज्ञानता रूपी घनघोर अंधेरे को दूर करने में गुरु का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता हैl वह सूर्य की भांति प्रत्येक अज्ञानता रूपी अंधेरे को दूर कर सकता है lप्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई गुरू जरूर मिलता है ,जो उसके मन मंदिर में घर कर गए अंधेरे का नाश कर देता हैl तथा हमें उपयुक्त रास्ता भी दिखाता है गुरु की महिमा का वर्णन  शब्दों में नहीं किया जा सकता इसके लिए हमारी शब्द भी कम पड़ जाते हैंl जब हमारी अज्ञानता समाप्त हो जाती है ,तब हमें सब कुछ स्वच्छ आसमान की भांति दिखाई पड़ता है है अन्यथा कभी दुख के बादल ,समस्याओं का पहाड़ आदि सब मिलकर मनुष्य को परेशान करते हैंl In ignorance a person often makes mistakes. Now these mistakes happen at the mental level, moral level, physical level or even at the spiritual level. But the main reason for this is ignorance, the guru would have a very important place in removing the ...

स्वभाव Nature

Image
प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव अलग-अलग होता है lकभी-कभी हम एक दूसरे के स्वभाव को नहीं समझ पाते, जिसके कारण हमारे बीच मनमुटाव तथा हमारे रिश्ते में दूरियां आने लगती है lअब यह तो संभव नहीं होता कि हम एक बार में ही किसी के स्वभाव को समझ जाएं, किंतु धीरे-धीरे जब हम उस व्यक्ति के साथ ज्यादा समय व्यतीत करते हैं तो हम उसके स्वभाव को समझने में आसानी होती हैl यदि एक बार हम किसी के स्वभाव को समझ जाते हैं तो उससे हमें तालमेल बिठाने में आसानी होती हैl तथा वह रिश्ता मजबूत भी हो जाता है lअतः हमे जल्दबाजी में रिश्ते बनाने के बजाय, पहले उस व्यक्ति के साथ थोड़ा समय व्यतीत कर के उसके स्वभाव को समझकर तब रिश्ते बनाने चाहिए इससे हमारा तालमेल भी बना रहता है, तथा हमें उस रिश्ते को दूर तक ले जाने में सहायता मिलती हैl The nature of each person is different. Sometimes we do not understand each other's nature, due to which the differences between us and our relationship begin to come. Now it is not possible that we are at the same time  Understand it, but gradually when we spend more time with that person then it...

आत्मनिर्भरता Self reliance

Image
किसी अन्य के ऊपर आश्रित जीवन जीने की अपेक्षा जब हम आत्मनिर्भर हो जाते हैं ,तो हम एक विचित्र आनंद की अनुभूति होती हैl जैसे अगर देखा जाए तो हमारा देश बहुत से छोटी मोटी वस्तुओ के लिए अन्य देशों पर निर्भर हैl अन्य देश या व्यक्ति हमारी सहायता तभी करते हैं, या तो उन्हें हम बदले में किसी वस्तु की आवश्यकता की पूर्ति करा पाए या उनसे हमारी सामरिक रिश्ते बहुत अच्छे हो lकिंतु कभी-कभार किन्ही कारण वश रिश्तो में खटास आ ही जाती है ,या हम बदले में कुछ उपलब्ध कराने में भी असमर्थ हो जाते हैं lअतः हमें सदा यही प्रयास करना चाहिए कि देश हो या व्यक्ति आत्मनिर्भर बनेl यह शायद तभी संभव हो सकता है ,जब हम एक दूसरे के साथ मिल कर देशहित में सोचे lइससे धीरे-धीरे देश का प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बन जाता है तथा इससे देश के विकास में भी बहुत सहायता मिलती है lयद्यपि हमें अपने पड़ोसी देशों तथा अन्य देशों के साथ रिश्ते सदा मधुर बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए lकिंतु आवश्यकता से अधिक निर्भरता ठीक नहीं होती ,अतः हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते स्वयं को तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयत्न करना चाहिए l When w...

स्वाभिमान Self respect

Image
स्वाभिमान मनुष्य जाति का सबसे अमूल्य गहना है lकृत्रिम गहना किसी के पास हो न हो किन्तु ये गहना प्रत्येक व्यक्ति के पास होता है lकभी-कभी हमें अपने स्वाभिमान को दांव पर लगाकर कार्य करना पड़ता है, इससे हमें आत्मग्लानि भी होती है lकिंतु हमारा यह कर्तव्य है कि हम इस गहने की चमक को कभी धूमिल ना होने दें l किसी व्यक्ति के स्वाभिमान पर बार-बार चोट करने पर वह या तो बिखर जाता है या निखर जाता है lहमें सदा यह प्रयत्न करना चाहिए ,कि जितना अपने दायरे में हो उतने लोगों को स्वाभिमान के साथ जीना सिखाना चाहिए lइस गहने की चमक असंख्य हीरो की चमक से भी तेज होती है अतः इस चमक को बनाए रखना हमारे हाथ में ही हैl Self-respect is the most invaluable jewel of mankind. Artificial jewel may not be held by anyone, but it is held by every person. Sometimes we have to work by putting our self-respect at stake, it also makes us self-absorbed. But our duty  Let us never let the sparkle of this jewel fade away. When someone's self-respect is repeatedly hit, it either shatters or sparks. We should always try to get as ...

संभावनाएं The possibilities

Image
इस समय हमारा देश महामारी से जूझ रहा है देश के प्रत्येक क्षेत्र के विकास में बाधा आ रही है lचाहे वह कोई भी क्षेत्र जैसे आर्थिक राजनैतिक सामाजिक क्षेत्र में विकास में बाधा आ रही हैl ऐसे में हम सभी को देश का नागरिक होने के नाते देश के हर बड़े से बड़े तथा छोटे से छोटे क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने की आवश्यकता हैl प्रत्येक क्षेत्र में कुछ कुछ नहीं अधिकाधिक संभावनाएं होती हैं किंतु जब कार्यों में बाधा आने लगती है ,तो हम संभावनाएं खोजने के बजाय निराश हो जाते हैं lहमारे देश में समेकित कृषि के क्षेत्र में ,छोटे-छोटे उद्योग, हथकरघा उद्योग आदि में बहुत संभावनाएं हैं lबस जरूरत है तो अपनी सोच को इस प्रकार विकसित करने की जिससे हमारा मस्तिष्क नई नई संभावनाएं खोज पाएl इसी प्रकार हमारे जीवन में भी अनेक संभावनाएं होती हैं, जैसे हम यदि किसी वस्तु को पाने में असफल हो जाते हैं तो हम हार मान कर बैठ नहीं जाना चाहिए lबल्कि अन्य क्षेत्रों में संभावनाएं खोजनी चाहिएl नई नई संभावनाएं खोजने में हमारा मस्तिष्क सक्रिय हो जाता है, तथा कार्य करने की इच्छा भी जागृत होती है lकिंतु एक बात जो सबसे महत्वपूर्ण है वह यह है कि...

निर्लाज़तता Shamelessness

Image
निर्लज्ज व्यक्ति चिकने घड़े के समान होता है जिस प्रकार घड़े पर पानी की बूंदे फिसल जाती है उसी प्रकार निर्लज्ज व्यक्ति पर भी बातों का कोई असर नहीं होता है ऐसे व्यक्ति को अपने मान सम्मान की कोई परवाह नहीं होती वह सिर्फ अपने स्वार्थ को ही सर्वोपरि मानते हैं कभी-कभी ऐसा व्यक्ति हमारे लिए बहुत घातक भी सिद्ध होता है अतः निर्लज्ज व्यक्ति से कोई उम्मीद रखना भी एक प्रकार से मूर्खता होती है किंतु निर्लज्जता कभी प्रत्यक्ष होती है कभी अप्रत्यक्ष भी होती है ऐसे व्यक्तियों से उचित दूरी बनाने में ही भलाई होती है A cheeky person is like a smooth pitcher, just as a drop of water slips on the pitcher, in the same way, there is no effect on a cheeky person, such a person does not care about his honor, he only considers his selfishness as paramount.  Sometimes such a person proves to be very deadly for us, so it is foolish to expect any kind from a cheeky person, but shamelessness is always obvious and sometimes even indirect.it is good to make proper distance from such a person.

निराशा Despair

Image
निराशा तब आती है जब हम किसी कार्य को पूरी तल्लीनता मेहनत और ईमानदारी के साथ करते हैं कभी-कभी यह निराशा हमारे मन मस्तिष्क पर इस प्रकार हावी हो जाती है कि हमें इससे उबरने में बहुत समय लग जाता है यह कभी कभी उबर भी नहीं पाते यदा-कदा हम अवसाद के भी शिकार हो जाते हैं किंतु यदि हम ऐसे निराष्वान हो कर अपना जीवन जीते हैं तो जीवन एक बोझ के समान लगने लगता है आशावादी विचार हमारी निराशा को कम करने में सहायक होते हैं अतः हमें निराशा के स्थान पर आशावादी विचारधाराओं को अपनाना चाहिए निराश व्यक्ति प्रत्येक स्थान पर केवल नकारात्मकता ही महसूस करता है वही आशावादी व्यक्ति निराशा में भी सकारात्मकता खोज लेता है अतः यह अंशतः या पूर्णता हमारे ऊपर निर्भर है कि हम अपने विचारों की शैली क्या चुनते हैं निराशा में ही आशा खोज निकालना ही सफल व्यक्तित्व की पहचान है Disappointment comes when we do a task with complete diligence and honesty. Sometimes this disappointment dominates our mind in such a way that it takes us a long time to overcome it, sometimes it does not even recover.  Occasionally we also fall prey to ...

पराधीनता Dependence

Image
पराधीन व्यक्ति उस बानर के समान है जिसको मदारी अपने हिसाब से नौटंकी में नचाता है तथा उससे धन भी कमाता है किंतु वानर भी उसके मोह पास में इस प्रकार बंध जाता है कि ना तो वह अपनी मर्जी से चल सकता है नहीं जी सकता है उसे भी ऐसा महसूस होता है कि मेरा अन्नदाता तो यही मदारी है इसी प्रकार हम मनुष्यों के साथ भी होता है हम भी मोह पास में बंध कर दूसरों के इशारों पर नाचने वाली कठपुतली बन जाते हैं किंतु हमें यह सोचने की बहुत आवश्यकता है कि प्रत्येक व्यक्ति का अपना अस्तित्व है उसका अपना स्वाभिमान तथा स्वतंत्रता है जिस दिन व्यक्ति इस पराधीनता नामक मोह पाश से मुक्त हो जाता है उसे अपना अस्तित्व खोजने में तथा स्वयं को पूर्णता जानने में बहुत मदद मिलती है ऐसा नहीं है कि प्रत्येक स्थान पर हम पराधीनता के ही शिकार होते हैं कुछ स्थानों पर लगाव और प्रेम जैसी भावनाएं भी होती हैं किंतु यदि कोई यह सोचकर आपका शोषण करें कि यह मेरे पराधीन है तो तत्काल उसका तिरस्कार करना चाहिए A person who is submissive is like a monkey whom Madari makes according to his own gimmick and earns money from it, but the monkey is also tied t...

तिरस्कार Disdain

Image
तिरस्कृत व्यक्ति का कहीं भी स्थान नहीं होता वह व्यक्ति स्वयं की नजरों में ही गिर जाता है जब तक वह शून्य को प्राप्त ना कर ले तभी वह सम्मान के योग्य होता है हमें कभी किसी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे हमें तिरस्कार का सामना करना पड़े किसी के प्रति तिरस्कार की भावना तब की जन्म लेती है जब हम दूसरे व्यक्ति के व्यवहार से पूर्णता टूट चुके होते हैं यह एक ऐसी भावना है जो हमारे अन्य सभी भावनाओं को दबा देती है वैसे नैतिकता तो यही कहती है कि हमें किसी के प्रति तिरस्कार की भावना नहीं  रखनी चाहिए किंतु यह व्यक्ति के हाथ में नहीं होता कि वह इस पर काबू पा सके यदि एक बार किसी व्यक्ति से ह्रदय दूर हो जाता है या हम उसका तिरस्कार कर देते हैं फिर वापस जुड़ने में बहुत समय लगता है या कभी-कभी तो जुड़ भी नहीं पाता अतः हमें यह प्रयत्न करना चाहिए कि तिरस्कार की भावना को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए सभी के प्रति अच्छा भाव ही रखना चाहिए और यदि तिरस्कार करना ही है तो अपनी बुरी भावनाओं और बुरी आदतों का करना चाहिए The despised person has no place anywhere. That person falls in his own eyes until h...

आलोचना Criticism

Image
अक्सर एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की आलोचना करते देखा जाता है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारे आसपास हमारे घरों में मिलता है किंतु यदि इसका सही कारण जानने का प्रयास किया जाए तो हम पाते हैं कि कोई किसी की आलोचना  इस कारण से करता है क्योंकि वह व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से अधिक अपेक्षाओं के चलते या उसके हिसाब से ना चलने के कारण करता है इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि शायद उन दोनों की सोच का अंतर भी ऐसी स्थिति उत्पन्न कर देती है यदि हम अपनी अपेक्षाओं को नियंत्रण में रखकर और दूसरे व्यक्ति की सोच का सम्मान करें तो शायद ऐसी स्थिति उत्पन्न ही ना हो Often one person is seen criticizing another person, direct example of this is found in our homes around us, but if we try to find the right reason for this, then we find that someone criticizes someone because of that person  One of the reasons it does this is because of the expectations of the person or does not go according to it, maybe the difference of thinking between them also creates a situation if we keep our expectations under control and...

नीति निर्माण Policy making

Image
हमारे भारतवर्ष में हो या कहीं किसी भी देश में प्रत्येक कार्य उनके द्वारा बनाई गई नीतियों पर आश्रित होता है यह हम हर स्तर पर देखते हैं किसी भी कार्य का संचालन हमारी बनाई गई नीतियों पर ही निर्भर होता है हम जितनी अच्छी तरीके से किसी कार्य को करने की योजना बनाते हैं तथा उतनी ही अच्छी तरीके से उनको लागू भी करते हैं तो कार्य प्रबंधन बहुत अच्छी तरीके से हो जाता है अतः हमें सदा प्रत्येक कार्य नीति निर्धारित करके तथा नीति का निर्माण करके ही करना चाहिए इससे कार्यों को संचालित करने में सुलभता मिलती है Every task in our India or anywhere in the country depends on the policies made by them. We see it at every level. The conduct of any task depends on the policies we have made.  When we plan to do and implement them in the same way, then the task management is done very well, so we should always do every work by setting the policy and formulating the policy.  It allows to operate every work very easily.

गृहस्थ आश्रम. Grihastha Ashram

Image
 गृहस्थ आश्रम में सभी की अपनी जिम्मेदारियां होती है वह व्यक्ति जो गृहस्थ आश्रम में रहकर भी ईश्वर की भक्ति करता है ईश्वर की उस पर महान कृपा होती है तथा वह व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छी तरह से करता है गृहस्थ जीवन जीना उसका अच्छी तरह से निर्वाह करना अपने परिवार का पालन पोषण करना सभी को खुश रखना तथा एक संतुलन बनाए रखना सब एक अच्छे गृहस्थ जीवन की निशानी है क्योंकि प्रत्येक परिवार में किसी न किसी बात को लेकर मनमुटाव होता ही रहता है  ऐसे माहौल में रहकर भी खुद में संतुलन बनाए रखना एक अलग बात होती है अर्थात बड़ी बात होती है अतः हमें अपने गृहस्थ जीवन का पालन संयम पूर्वक तथा अच्छी तरह से करना चाहिए Everyone has their own responsibilities in the Grihastha Ashram. The person who does devotion to God even while staying in the Grihastha Ashram has great grace on him and the person discharges his responsibilities well and live the household life well.  Taking care of your family, keeping everyone happy and keeping a balance is a sign of a good householder life, because in e...

आक्रोश बनाम प्रेम. Rage vs love

Image
  आक्रोश हमारे मस्तिष्क पर हावी होने वाली एक बुराई है बुराई इसलिए क्योंकि आक्रोश में अक्सर हम हमेशा गलत फैसला ही लेते हैं आक्रोश कोई भी हो जैसे जनाक्रोश तन आक्रोश मन आक्रोश सभी मनुष्य के स्वास्थ्य तथा जीवन के लिए हानिकारक है हमें कोई भी निर्णय आक्रोश में आकर नहीं लेना चाहिये वही प्रेम एक निर्मल भावना है प्रेम हमारे सभी आक्रोश को खत्म कर देती है  तथा जीवन को सरल एवं मधुर बनाता है यदि दो भावनाएं प्रेम और आक्रोश की स्थिति बने तो हमें सदैव प्रेम पूर्वक उस स्थिति का निपटारा करना चाहिए क्योंकि यदि हम आक्रोश में कोई फैसला लेंगे तो वह स्वयं के लिए ही कष्ट दाई होगा Anger is an evil that dominates our brain. Evil is because in anger, we always take the wrong decision, resentment can be whatever, like anger, resentment, anger is harmful to the health and life of all human beings.  The same love should not be taken, that love is a pure emotion, love overcomes all our resentment and makes life simple and sweet. If two emotions become a state of love and resentment, then we should alwa...

व्याकुलता Distraction

Image
किसी वस्तु को पाने की व्याकुलता अक्सर उसी में होती है जिससे उसका कुछ लगाव होता है इसी व्याकुलता में अक्सर हम गलत पथ पर चले जाते हैं लगाव की भी एक सीमा होनी चाहिए क्योंकि अति से ज्यादा सब कुछ बुरा होता है कभी किसी को पाने की व्याकुलता कभी किसी को खोने की व्याकुलता मनुष्य  इसी के वशीभूत होकर अक्सर परेशान रहता है व्याकुलता हमारे अंदर ही पनपती है और यह सब लगाव और मोह वश होता है किंतु व्याकुलता यदि अपने लक्ष्य के प्रति हो तो हमें उसे हासिल करने में अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ता मनुष्य के जीवन का लक्ष्य कुछ भी हो सकता है अतः कभी-कभी व्याकुलता हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होती है कभी-कभी यह हमें अंदर ही अंदर खोखला भी कर देती है व्याकुलता का असर तो ऐसा होता है कि कस्तूरी मृग के अंदर होती है किंतु उसे पाने के लिए वह जंगल जंगल भटकता रहता है The distraction of finding something is often in the same way that it has some attachment. In this distraction, we often go on the wrong path, there should be a limit of attachment because everything is worse than too much, sometimes the distr...

आवश्यकता और अविष्कार Necessity and innovation

Image
ये चंद लाइने तो हर किसी ने पढ़ी होंगी की आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है हमारी आवश्यकता ही हमें नित नए नए प्रयोग करने का अवसर देती है जिस प्रकार वैज्ञानिक विज्ञान में नित नए नए प्रयोग करते रहते हैं उसी प्रकार हमें भी अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करना चाहिए जिससे कि हम जीवन की राह में आगे बढ़ सके प्रत्येक दिन कुछ नया करने से हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है यही उर्जा हमें प्रेरित करती है आगे के कार्यों के लिए Everyone must have read these few lines, that the need is the mother of invention, our need only gives us the opportunity to do new experiments in the same way that we continue to do new experiments in scientific science in the same way, we should also experiment in our daily life.  Should be done so that we can move forward in the path of life, every day, by doing something new, a new energy is transmitted in us, this energy motivates us for further work.

अपेक्षाएं Expectations

Image
अपेक्षा यदि खुद से रखी जाए तो यदि ये टूट भी जाए तो इतनी तकलीफ नहीं होती किंतु यदि यह किसी दूसरे व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा करके रखी जाए तो इनके टूटने पर बहुत तकलीफ होती है पहले तो मनुष्य को यदि खुशी और खुशहाल जीवन चाहिए तो अपेक्षाओ से ऊपर उठना पड़ता है यदि हम अपेक्षाओं से ऊपर उठ जाते है तो हमारा मन हमेशा प्रफुल्लित रहता है वही हम अगर अपेक्षाएं स्वयं से भी रखें तो खुश रहा जा सकता है अपेक्षित वस्तु के ना मिलने पर व्यक्ति को बहुत कष्ट होता है अतः अपेक्षाओं से ऊपर उठकर जीवन की नैया चलानी चाहिए If the expectation is kept from ourselves, even if it breaks, then there is not so much trouble, but if it is kept with extreme trust in another person, then there is a lot of trouble on breaking it. Firstly, if a person wants happiness and a happy life then than expectations.  If we rise above expectations, then our mind is always cheerful, if we keep the expectations from ourselves, then we can be happy if a person does not get the expected thing, so the person has a lot of trouble, so by rising ...

अनुभव experience

Image
अनुभव एक ऐसा शब्द है जिसके द्वारा हमारी की हुई पुरानी गलतियों से जीता जा सकता है जीवन में अनुभव समय के साथ तथा किसी कार्य में संलग्न होने पर आता है जीवन में हमें कुछ अच्छे और कुछ बुरे अनुभव होते हैं अच्छे अनुभव हमें उसी प्रकार कार्य करने की प्रेरणा देते हैं जबकि बुरे अनुभव से हमें कुछ सीख कर आगे बढ़ने की की प्रेरणा मिलती है अनुभव हमें जीवन के प्रत्येक पर पड़ाव पर मिलता है और यही अनुभव हमें जीवन जीने में सहायता करता है तथा हमारा अनुभव हमारे आने वाली पीढ़ी के भी काम आता है हम अपना अनुभव अपनी पीढ़ी  के साथ साझा करके उन्हें परिपक्व बनाते हैं अतः हमारे संपूर्ण जीवन का सार हमारे अनुभवों पर ही निर्भर है जब बालक छोटा होता है तो वह खेलकर शैतानियां करके अनुभव प्राप्त करता है वही जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ने लगती है हमें नए नए अनुभव प्राप्त होते हैं यही हमारे आगे के जीवन में सहायता करते हैं Experience is a word by which old mistakes made by us can be won. Experience in life comes over time and when we engage in some work, in life we ​​have some good and some bad experiences. Good experiences make...

अध्ययन और अध्यापन. Study and teaching

Image
व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए अध्ययन बहुत आवश्यक है यह निम्न स्तर की शिक्षा से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा तथा निरंतर ज्ञान प्राप्त करने वाली शिक्षा तक लगातार चलता रहता है मनुष्य अपनी पूरी उम्र कुछ न कुछ सीखता रहता है अतः इसे निरंतर ज्ञान प्राप्त करने वाली प्रक्रिया के अंतर्गत अध्ययन में करते हैं अध्ययन करने से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है क्योंकि हर स्थान पर अध्ययन की ही आवश्यकता होती है वही अध्यापन में हम दूसरों को उनके सर्वांगीण विकास में सहायता करते हैं अध्यापन एक बहुत ही नेक कार्य है इसमें हम सामाजिक सेवा के साथ व्यक्तिगत विकास भी करते हैं अध्ययन और अध्यापन दोनों ही समाज के विकास में सहायक होते हैं Study is very important for the all-round development of a person. It goes on continuously from low level education to higher level education and education that acquires knowledge continuously, a man keeps learning something throughout his life, so it should be constantly attained  Under the process of studying, all round development of human beings is done by studying beca...

नेतृत्वता Leadership

Image
नेतृत्वता एक आधिकारिक गुण है यदि हमारा नेतृत्व करता प्रभावशाली अच्छा एवं उच्च गुणों से परिपूर्ण है तो वह एक अच्छा मार्ग दर्शक तथा अच्छा पथ दिखाने वाला होता है उस के सानिध्य में व्यक्ति हमेशा जीत हासिल करता है किंतु यदि हमारा नेतृत्व करता ही बुराइयों एवं नेतृत्व विहीन है तो उस समूह का जीतना नामुमकिन हो जाता है अतः  नेतृत्व करने वाला सदा अच्छा ही होना चाहिए यह हमारा भी कर्तव्य है कि हम किसी ऐसे व्यक्ति को वरीयता दे जो उसका सच्चा हकदार हो ना कि अपने अहंकार तथा अन्य बुरी भावनाओं के चलते किसी अयोग्य व्यक्ति का चुनाव कर ले क्योंकि अच्छे नेतृत्व से ही सब का कल्याण हो सकता है राज्य का भी समूह का भी तथा स्वयं व्यक्ति का भी Leadership is an official quality, if our leader is influential, good and full of high qualities, then he is a good guide and in his good guidance we always win, but if our leader is devoid of leadership and full of evil feelings it is impossible to win that group, then the leader should always be good. It is also our duty that we give preference to someone who is rightfu...

प्रेम The love

Image
प्रेम भावना के वशीभूत होकर कभी-कभी मनुष्य अंधा हो जाता है तथा कभी-कभी यह यह भावना उसे जागृत भी कर देती है प्रेम कभी हमें सहारा देता है कभी हमारा सहारा छिन भी लेता है अब यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम प्रेम को किस प्रकार से महसूस करते हैं किंतु अगर देखा जाए तो यह एक पवित्र भावना है जो दो दिलों को आपस में जोड़े रखती है तथा हमें हर कदम पर ताकत भी देती है Sometimes, a man is blinded by the feeling of love and sometimes this feeling also awakens him, love sometimes supports us, sometimes snatches our support.  How we feel but if seen then it is a sacred feeling that keeps two hearts connected and gives us strength at every step.

दृढ़ निश्चय Determination

Image
दृढ़ निश्चय एक ऐसा विश्वास है जिसके दम पर व्यक्ति पर्वत शिखर तक या चांद तक या कही भी पहुँच सकता है यदि हम किसी भी कार्य को पूरे दृढ़ निश्चय के साथ ठान ले तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं है मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जो असंभव कार्य को भी संभव कर सकता है मन में दृढ़ निश्चय करने से हमें आंतरिक ताकत मिलती है Determination is a belief on which a person can reach the mountain peak or the moon or anywhere. If we are determined to do any task with full determination, then no action is impossible. Man is a creature that is do the impossible work can possible. By making firm determination in the mind, we get inner strength.

जागृति Awakening

Image
जब हम अंतरात्मा से जागृत हो जाते हैं तथा हमारे सभी मानसिक विकार धुल जाते हैं उसे ही जागृति कहते हैं जगना दो प्रकार से होता है एक खुली आंखों से जगना दूसरा आंतरिक रुप से जगना जब अंतरात्मा जागती है फिर हम को किसी प्रकाश की जरूरत नहीं होती हमारा आंतरिक प्रकाश हमारे सभी अंधकारों को दूर कर देता है When we awaken from the conscience and all our mental disorders are washed away, that is called awakening. There are two types of awakening: one is awakened with open eyes and the other is awakened internally. When the conscience is awake then we do not need any light.  Our inner light dispels all our darkness

अखंडता Integrity

Image
हमारा भारत एक अखंड भाग है इसकी एकता समरसता भातृत्व सब अखंड है इसी प्रकार हम भारतीय भी अखंड हैं हमारा मनोबल भी अखंड है जिस प्रकार भारत भूमि के कई शत्रु इसकी अखंडता को नष्ट करना चाहते हैं उसी प्रकार हम व्यक्तियों के साथ भी होता है किंतु यदि भारत हो या व्यक्ति स्वयं पर अडिग है तो इसे कोई भी नष्ट नहीं कर सकता Our India is an unbroken part, its unity, harmony, brotherhood is all unbroken, similarly we Indians are also unbroken, our morale is also unbroken. Just as many enemies of the Indian land want to destroy its integrity, similarly we also happen to individuals but if  If India or a person is immobile, no one can destroy it

भावनाएं Emotions

Image
हमारे अंदर अच्छी एवं बुरी भावनाएं दोनों होती हैं बुरी जैसे काम क्रोध लोभ मोह ईर्ष्या द्वेष आदि तथा अच्छी जैसे प्रेम पवित्रता सद्भावना आदि हम प्रत्येक दिन इन भावनाओं को महसूस करते हैं जिसमें अक्सर हमें अपने ऊपर बुरी भावनाओं का असर ज्यादा दिखता है किंतु हमें यदि उन पर विजय प्राप्त करनी हो तो उन्हें अच्छी भावनाओं से प्रतिस्थापित करना होगा और उन्हें बुरे से अच्छे में परिवर्तित करना होगा We have both good and bad feelings in us, bad like work anger, greed, envy, jealousy etc. and good like love, purity, goodwill, etc. We feel these feelings every day in which we often see more of the effects of bad feelings on ourselves, but if we  If you want to conquer, then you have to replace them with good feelings and convert them from bad to good.

आत्म चिंतन Self thinking

Image
आत्मचिंतन करने से हमें अनेकों अनुभूतियां होती हैं आत्म चिंतन के द्वारा हम अपनी कमियों तथा अच्छाइयों के बारे में पता लगा पाते हैं आत्म चिंतन करने से हमें अपने जीवन के कई मूल्यवान अनुभव होते हैं जो हमारे अग्रगामी जीवन में काम आते हैं अतः हमें प्रत्येक दिन कुछ समय आत्मचिंतन अवश्य करना चाहिए Through self-thinking we have many experiences. Through self-thinking we are able to find out about our shortcomings and goodness. By contemplating self, we have many valuable experiences of our life which are useful in our leading life, so we have something every day.  Time must be self-conscious

भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता Indian Culture and Civilization

Image
जिस प्रकार समुद्र में अनेकों नदियों का पानी आकर मिलता है उसी प्रकार हमारी भारतीय संस्कृति में भी अनेकों संस्कृतियों एवं सभ्यताओं का मिश्रण है यह सभ्यताएं इसी भारत भूमि पर फली फूली तथा विकसित हुई हमारा आज का भारत इन्हीं संस्कृतियों तथा सभ्यताओं का एक दर्पण है हमारे यहां सभी का बराबर सम्मान किया जाता है तथा सब एक साथ मिलजुल कर रहते हैं हमारी यही विविधता में एकता हमें दूसरों से अलग बनाती है Just as the water of many rivers comes in the sea, in the same way our Indian culture also has a mixture of many cultures and civilizations. These civilizations flourished and developed on this land of India, our present day India is a mirror of these cultures and civilizations.  All are equally respected and all live together, this unity in our diversity makes us different from others.

निर्णय क्षमता Decision making ability

Image
जिस व्यक्ति में सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता होती है उसे जीवन में कभी निराशा नहीं होती वह अपने निर्णय से अपना तथा अपने से जुड़े लोगों का कल्याण करता है अतः हमें अपनी गलतियों से सीख कर स्वयं में सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करनी चाहिए चूँकि प्रत्येक व्यक्ति शुरुआत में गलतियां करता है क्योंकि मनुष्य तो है ही गलतियों का पुतला किंतु हमें अपनी गलतियों से तो सबक लेना ही चाहिए साथ ही साथ दूसरों की गलतियों से भी सबक लेना चाहिए क्योंकि ऐसा कहा भी जाता है कि यदि हम स्वयं सारी गलतियां करके सीखेंगे तो हमारा जीवन छोटा पड़ जाएगा अतः हमें सबक लेकर स्वयं में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करनी चाहिए A person who has the ability to take the right decision at the right time, never gets frustrated in life. He takes care of himself and the people related to his decision, so we should learn from our mistakes and develop the ability to make the right decision in ourselves.  Because every person makes mistakes in the beginning because man is an effigy of mistakes, but we must learn from our mis...