बुद्धिमत्ता Intelligence

हमारी सबसे अहम बुद्धिमता इसमें है कि हम विभिन्न अड़चनों में फंसे बिना अपना मार्ग प्रशस्त करें कई बार हम विभिन्न प्रकार के अनुपयोगी कार्यों में फंस जाते हैं जिससे हम अपने उचित कार्यों को उपयुक्त समय नहीं दे पातेl प्रत्येक व्यक्ति में तर्क करने की बुद्धिमता होती है हमें सदा इसका प्रयास करना चाहिए कि हम तर्क वितर्क करके उचित अनुचित में भेद कर पाए तथा उसे भली-भांति समझ भी पाए l अपनी बुद्धिमता का परिचय हमें प्रत्येक स्थान पर देना होता है चाहे वह विपरीत परिस्थितियां हो या तर्क वितर्क का समय l दूसरों के विचारों को महत्व देना भी हमारी बुद्धिमत्ता का ही परिचायक होता है सबको संतुष्ट रखना आदि भी हमारी बुद्धिमता का ही परिचायक है अतः हमारी बुद्धिमत्ता का इम्तिहान पग पग पर होता है हमें इसमें खरे उतरने के लिए मन मस्तिष्क को खोलकर तथा विचारों को शुद्ध रखकर ही इस इम्तिहान में सफलता प्राप्त की जा सकती हैl Our most important intelligence is that we pave our way without getting caught in various hurdles. Sometimes we get caught in various types of unusable tasks so that we are not able to give proper time...