अपेक्षाएं Expectations

अपेक्षा यदि खुद से रखी जाए तो यदि ये टूट भी जाए तो इतनी तकलीफ नहीं होती किंतु यदि यह किसी दूसरे व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा करके रखी जाए तो इनके टूटने पर बहुत तकलीफ होती है पहले तो मनुष्य को यदि खुशी और खुशहाल जीवन चाहिए तो अपेक्षाओ से ऊपर उठना पड़ता है यदि हम अपेक्षाओं से ऊपर उठ जाते है तो हमारा मन हमेशा प्रफुल्लित रहता है वही हम अगर अपेक्षाएं स्वयं से भी रखें तो खुश रहा जा सकता है अपेक्षित वस्तु के ना मिलने पर व्यक्ति को बहुत कष्ट होता है अतः अपेक्षाओं से ऊपर उठकर जीवन की नैया चलानी चाहिए


If the expectation is kept from ourselves, even if it breaks, then there is not so much trouble, but if it is kept with extreme trust in another person, then there is a lot of trouble on breaking it. Firstly, if a person wants happiness and a happy life then than expectations.  If we rise above expectations, then our mind is always cheerful, if we keep the expectations from ourselves, then we can be happy if a person does not get the expected thing, so the person has a lot of trouble, so by rising above expectations  Life should be taken it's boat without expectation.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation