विलासिता Luxury

 वर्तमान समय में हम सब विलासिता से इतने ओत प्रोत है ,कि इसके आगे हमे कुछ भी नहीं सूझता है।आधुनिकीकरण के इस समय मे विलासिता चरम पर है ।जिससे हम अपनी सभ्यता और संस्कृति से बहुत दूर होते जा रहे हैं। हमारी सभ्यता और संस्कृति आज भी गांवों में बसती है ।भारत में 70% आबादी गांव में ही रहती है ।किंतु विलासिता के कारण गांव से शहरों की तरफ पलायन बहुत तेजी से हो रहा है ।और यह अभी से नहीं पिछले कई वर्षों से लगातार जारी है। इसी प्रकार अगर विलासिता से ओतप्रोत होकर हमारी आबादी शहरों की तरफ गांव से पलायन करती रही ,तो बहुत जल्दी ऐसा समय आ जाएगा कि हम अपनी वास्तविकता जोकि  कृषि की प्रधानता तथा हमारी परंपराएं आदि सब विलुप्त हो  जाएंगी। अतः हमें विलासिता का भोग वही तक करना है जहां तक हमारी संस्कृति सभ्यता बची रहे।



At the present time, we are all so obsessed with luxury, that we have nothing to think about it. In this time of modernization, luxury is at the peak, due to which we are becoming far away from our civilization and culture.  Our civilization and culture still lives in the villages. 70% of the population in India lives in the village itself. But due to luxury, migration from village to cities is happening very fast. And it has not continued for many years now.  is.  Similarly, if our population continues to migrate from the villages towards the cities, filled with luxury, then soon there will be a time that we will lose our reality, the primacy of agriculture and our traditions etc.  Therefore, we have to enjoy luxury as far as our culture civilization remains.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

निरंतरता Continuation