सक्षमता Competence

  सक्षमता या सफलता हमें निरंतर प्रयास के बाद मिलती है ।इसे बनाए रखने के लिए उदार स्वभाव ,कर्मशील आदि होना अति आवश्यक है। सक्षम होने के पश्चात यदि हम अपने स्वभाव में स्वार्थी पन लेकर आते हैं ,तो हमारी सक्षमता या सफलता सीमित हो जाती है। किंतु यदि हम दूसरों को उनकी मंजिल प्राप्त करने में मदद करते हैं ,तो हम दूसरों की सफलता के कारण भी बनते हैं ।सफलता या सक्षमता का सही मायने तभी है ,जब हम स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी अपने साथ लेकर चले। स्वार्थी सक्षमता क्षणिक होती है ।जबकि निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करने पर हमारी सक्षमता या सफलता बहुत ही लंबे समय तक जीवंत रहती है ।जब हम सफल या सक्षम हो जाते हैं तो हम बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हो जाते हैं ।लोग हमसे हमारे अनुभव आदि के बारे में बात करते हैं। यदि हम अपने अनुभव का प्रयोग दूसरों को सक्षम बनाने में करते हैं तभी हम एक सक्षम व्यक्ति कहलाते हैं अतः अपनी सक्षमता का सदैव जनहित में निरूपण करें।


We get competence or success after continuous effort. To maintain it, it is very important to have a generous nature, work, etc.  After we are able, if we bring selfishness in our nature, then our competence or success is limited.  But if we help others to achieve their destination, we also become the cause of success of others. Success or competence really means only when we take others along with us.  Selfish competence is transient. While helping others out of selflessness keeps our competence or success alive for a very long time. When we become successful or capable, we become a source of inspiration for many people.  People talk to us about our experience etc.  If we use our experience to enable others, then only we are called a competent person, so always represent your competence in public interest.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

शून्यता Void

कर्म Karma

निर्बलता Weakness

निरंतरता Continuation

जन सभाये Public Meetings