जन सभाये Public Meetings
जन सभाये प्रायः चुनावी काल मे ज्यादा होती है ।प्रत्येक जन सभा का एक उद्देश्य होता है ।कभी कभी जन सभाये उद्देश्य हीन होकर मात्र मनोरंजन युक्त होती है ।जन सभाओ में अक्सर लोगो का बहुत बड़ा हुजूम उमड़ता है।लोग जन सभाओ को संबोधित करने वाले व्यक्ति को अपना प्रतिविम्ब मानते हैं ।जन सभा को संबोधित करने वाले कि बातो में वो अपना हित खोजते हैं ।कभी कभी जन सभाये लोगो के हित में तथा कभी कभी ये निरुद्देश्य साबित होती है ।जन सभा को संबोधित करने वाले व्यक्ति पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है ।उसका यह फ़र्ज़ होता है, कि वह अपनी बातों से लोगो का मन आकर्षित करे ।ज्ञान वर्धक तथा अच्छी बातें करे। तथा अपना सम्पूर्ण वक्तव्य जनहित में समर्पित करे ।जन सभाये केवल चुनावी मुद्दा नही है ।बल्कि ये और भी स्थानों पर होती है। जैसे भक्ति को प्रेरित करने वाली, संगीत को जन जन तक पहुचाने वाली आदि ।यदि जन सभाओ का उद्देश्य अच्छा है तो ये अधिक से अधिक होंनी चाहिए क्योंकि इससे लोगो को एक साथ एकत्रित होने का अवसर मिलता है तथा हमारी एकता भी झलकती है।
Public meetings are usually more during the election period. Every public meeting has a purpose. Sometimes public meetings are purposeless and entertaining only. In public meetings, there is often a huge gathering of people. Addressing public meetings. People consider the person as their counterpart. They seek their interest in the things that are addressed to the public meeting. Sometimes in the interest of the people, and sometimes it proves to be purposeless. It is a big responsibility. It is his duty to attract the mind of the people with his words. And dedicate your entire statement in the public interest. Public is not only an election issue. It happens in other places also. Such as motivating devotion, making music accessible to the masses, etc. If the purpose of public meetings is good, then it should be as much as possible because it gives the people an opportunity to get together and also reflects our unity.
Comments
Post a Comment