शून्यता Void


प्रत्येक चीज का आरंभ शून्य से ही होता है और अंत भी शून्य पर ।अतः पूरा जीवन हम सिर्फ शून्यता की खोज में निकाल देते हैं ।और अंत में जब उसे प्राप्त करते हैं तब बोध होता है। असली सत्यता क्या है जीवन की। जो व्यक्ति शून्यता का महत्व समझता है, वह बाहरी आडम्बरो से रहित परिपक्व होता है ।तथा वह दिखावे की दुनिया से अनाकर्षित होता है। तथा वही जीवन के असली मूल्यों को समझता है। हमारा जीवन बहुत ही मूल्यवान है ,किंतु यदि हम शून्यता का दृष्टिकोण अपनाते हैं, तो इसकी महत्वता और बढ़ जाती है ।हमारी नज़र में भी तथा सभी की नज़र में भी ।यदि असल मे देखा जाए तो जीवन मे अपार संभवनाएं तथा अवसर है किंतु उन्हें भुनाने तथा प्राप्त करने के लिए पहले शून्यता प्राप्त करनी पड़ेगी ।क्योकि कुछ भी धारण करने के लिए पात्र का खाली होना बहुत आवश्यक है। शून्यता हमे तभी प्राप्त होगी जब हम खालीं होंगे, हल्के होंगे ।हमारे जीवन का अर्थ तभी है ,जब हम इस प्रकृति में कुछ योगदान दे। क्योकिं प्रकृति शून्यता का सर्वोत्तम उदाहरण है। यह पूर्ण रूप से शून्यता को धारण किये हुए हैं ।तथा नित नई नई संभावनाएं तलाशने का मनुष्य को भी अवसर देती है और स्वयं में पूरा संसार धारण किये हुए हैं । जो व्यक्ति शून्यता को धारण करता है ,वह प्रकृति से बहुत कुछ प्राप्त भी करता है और अंत मे इसी में विलीन हो जाता है ।अतः शून्यता का स्वयं मे बहुत ही व्यापक अर्थ है ।



Everything starts at zero and ends at zero. So, we spend all our life just in search of emptiness. And finally when we achieve it, then there is realization.  What is the real truth of life.  A person who understands the importance of emptiness, he is mature without external gluttony and is unattached to the world of appearances.  And he understands the real values ​​of life.  Our life is very valuable, but if we take the approach of emptiness, then its importance increases. In our eyes as well as in the eyes of everyone. If seen in reality, life has immense possibilities and opportunities but they  One has to achieve emptiness in order to cash in and receive. Because to hold anything, it is very important for the character to be empty.  We will achieve emptiness only when we are empty, light. Our life means only when we contribute something in this nature.  Because nature is the best example of emptiness.  It is completely holding on to nothingness. And it also gives an opportunity to man to explore new possibilities and always…

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation