निरंतरता Continuation


प्रत्येक स्थान पर निरंतरता अवश्य होनी चाहिए ।क्योंकि निरंतर अभ्यास से हम उसे प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी हम कल्पना करते है।कल्पना करना या सपने देखना बुरी बात नही है ,किंतु सिर्फ कल्पनाओ में रहना ठीक नही। क्योकि यदि अपने सपनो को पूरा करने के लिए आप निरंतर प्रयास नही करते हो ,तो वह सिर्फ कल्पना मात्र ही रह जाता है।उदाहरण स्वरूप नदी जो कि निरंतर प्रयास करके बड़ी से बड़ी चट्टानों को भेद कर अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेती है।यह सिर्फ तभी संभव हो पाता हैं ,क्योंकि वह निरंतर प्रयास करती रहती है।उसी प्रकार जो व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में निरंतर प्रयास करता रहता है, वह भी अपना लक्ष्य कभी न कभी प्राप्त कर ही लेता है।निरतंर प्रयास करते रहने से हमारी कमिया धीरे धीरे संतुलित होने लगती है ,तथा एक दिन हमारे कार्यो में संतुलन आ जाता है ।और यही संतुलन हमे प्राँगड़ता की ओर ले जाता है।जिससे दूसरे भी प्रभावित होते है ,तथा निरंतर कार्य करते हुए अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।


There must be continuity in every place. Because by continuous practice we can achieve what we imagine. It is not a bad thing to imagine or dream, but it is not right to live only in imaginations.  Because if you do not make continuous efforts to fulfill your dreams, then it is just a fantasy. For example, a river that by striving continuously to achieve its goal by penetrating the biggest rocks.  Only then it is possible, because it keeps on trying continuously. Similarly, a person who keeps trying continuously in his field of work, he will also achieve his goal at some time. By keeping constant effort, our shortcomings are gradually balanced.  It starts happening, and one day there is a balance in our work. And this balance leads us to intensity, which also affects others, and by working continuously, we achieve our goal.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury