लक्ष्य Target

प्रत्येक मनुष्य के जीवन मे एक लक्ष्य होना अति आवश्यक है तभी जीवन की सार्थकता प्रमाणित होती है ।इसके अभाव में जीवन निरर्थक है।जब भी जीवन में कोई लक्ष्य होता हैं, तो हमारे मस्तिष्क में उसे प्राप्त करने की युक्ति एवं उपाय भी होते हैं। और इसी प्रकार से लक्ष्य को युक्ति युक्त उपाय से प्राप्त भी किया जा सकता हैं।जब भी कोई लक्ष्य निर्धारित करे तो उसे प्राप्त करने की समय सीमा, रूपरेखा आदि तय कर ले ।यदि यह समय पर फलीभूत होता है ,तो ठीक ।नही तो घबराये नही ।किन्तु उसके लिए अथक प्रयास करें ।क्योंकि एक कहावत है कि करत करत अभ्यास के जड़ मति होत सुजान ।रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान।।लक्ष्य प्राप्ति के लिए यह कहावत बहुत ही उपयुक्त है।

It is very important to have a goal in the life of every human being, only then the meaning of life is proved. In the absence of it, life is meaningless. Whenever there is a goal in life, then there are also tips and measures to achieve it in our brain.  And in the same way, the goal can also be achieved with tactical measures. Whenever one sets a goal, then set the time frame, outline etc. to achieve it. If it is successful in time, then it is okay.  Do not panic. But try tirelessly for that. Because there is a saying that  karat karat abhyas ke jad mati hoat sujan. Rasri awat jat te sil par parat nishan

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation