संभावनाएं The possibilities

इस समय हमारा देश महामारी से जूझ रहा है देश के प्रत्येक क्षेत्र के विकास में बाधा आ रही है lचाहे वह कोई भी क्षेत्र जैसे आर्थिक राजनैतिक सामाजिक क्षेत्र में विकास में बाधा आ रही हैl ऐसे में हम सभी को देश का नागरिक होने के नाते देश के हर बड़े से बड़े तथा छोटे से छोटे क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने की आवश्यकता हैl प्रत्येक क्षेत्र में कुछ कुछ नहीं अधिकाधिक संभावनाएं होती हैं किंतु जब कार्यों में बाधा आने लगती है ,तो हम संभावनाएं खोजने के बजाय निराश हो जाते हैं lहमारे देश में समेकित कृषि के क्षेत्र में ,छोटे-छोटे उद्योग, हथकरघा उद्योग आदि में बहुत संभावनाएं हैं lबस जरूरत है तो अपनी सोच को इस प्रकार विकसित करने की जिससे हमारा मस्तिष्क नई नई संभावनाएं खोज पाएl इसी प्रकार हमारे जीवन में भी अनेक संभावनाएं होती हैं, जैसे हम यदि किसी वस्तु को पाने में असफल हो जाते हैं तो हम हार मान कर बैठ नहीं जाना चाहिए lबल्कि अन्य क्षेत्रों में संभावनाएं खोजनी चाहिएl नई नई संभावनाएं खोजने में हमारा मस्तिष्क सक्रिय हो जाता है, तथा कार्य करने की इच्छा भी जागृत होती है lकिंतु एक बात जो सबसे महत्वपूर्ण है वह यह है कि हमें सिर्फ संभावनाएं खोजने में ही अपना समय नहीं व्यतीत करना चाहिए, बल्कि उन पर कार्य भी करना चाहिए तभी हमारी खोज सफल मानी जाएगी lकार्य में सफलता मिले या असफलता किंतु हमें कार्य अवश्य करना चाहिएl

At this time, our country is facing an epidemic, the development of every region of the country is being hampered, no matter which area is being hampered in the development of economic political social sector, in such a situation, we all are being citizens of the country.  There is a need to explore the possibilities in every big and small sector. Every field has little and many more scope for possibilities but when the work is hampered, we get frustrated instead of finding possibilities.  In the field, there is a lot of potential in small industries, handloom industries etc. If there is a need, then to develop our thinking in such a way that our brain can discover new new possibilities. Similarly, there are many possibilities in our life too, like  If we fail to find the object, then we should not give up, but rather find possibilities in other areas. Our brain becomes active in discovering new possibilities, and the desire to work is also awakened. But the one thing that matters most. But the one thing that is important is that we should not only spend our time searching for possibilities but should also work on them only then our quest will be considered successful ,success or failure in the work ,but we must do the work.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation