आत्मनिर्भरता Self reliance

किसी अन्य के ऊपर आश्रित जीवन जीने की अपेक्षा जब हम आत्मनिर्भर हो जाते हैं ,तो हम एक विचित्र आनंद की अनुभूति होती हैl जैसे अगर देखा जाए तो हमारा देश बहुत से छोटी मोटी वस्तुओ के लिए अन्य देशों पर निर्भर हैl अन्य देश या व्यक्ति हमारी सहायता तभी करते हैं, या तो उन्हें हम बदले में किसी वस्तु की आवश्यकता की पूर्ति करा पाए या उनसे हमारी सामरिक रिश्ते बहुत अच्छे हो lकिंतु कभी-कभार किन्ही कारण वश रिश्तो में खटास आ ही जाती है ,या हम बदले में कुछ उपलब्ध कराने में भी असमर्थ हो जाते हैं lअतः हमें सदा यही प्रयास करना चाहिए कि देश हो या व्यक्ति आत्मनिर्भर बनेl यह शायद तभी संभव हो सकता है ,जब हम एक दूसरे के साथ मिल कर देशहित में सोचे lइससे धीरे-धीरे देश का प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बन जाता है तथा इससे देश के विकास में भी बहुत सहायता मिलती है lयद्यपि हमें अपने पड़ोसी देशों तथा अन्य देशों के साथ रिश्ते सदा मधुर बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए lकिंतु आवश्यकता से अधिक निर्भरता ठीक नहीं होती ,अतः हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते स्वयं को तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयत्न करना चाहिए l



When we become self-reliant, rather than living a dependent life over anyone else, we feel a strange pleasure. If we see, our country is dependent on other countries for many small things. Other countries or individuals help us.  Only then do we either be able to fulfill the need of something in return for them or our strategic relationship with them is very good, but sometimes due to some reason the relationship gets upset, or we can also provide something in return.  Become incapable. So we should always try to make the country or the individual self-reliant. This can only be possible when we think in harmony with each other and gradually it makes every person of the country self-reliant and  It also helps a lot in the development of the country. Although we should always strive to maintain good relations with our neighbors and other countries. But over-dependence does not go well, so as a responsible citizen to all of us,  And we should try to make the country self-reliant.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation