निराशा Despair
निराशा तब आती है जब हम किसी कार्य को पूरी तल्लीनता मेहनत और ईमानदारी के साथ करते हैं कभी-कभी यह निराशा हमारे मन मस्तिष्क पर इस प्रकार हावी हो जाती है कि हमें इससे उबरने में बहुत समय लग जाता है यह कभी कभी उबर भी नहीं पाते यदा-कदा हम अवसाद के भी शिकार हो जाते हैं किंतु यदि हम ऐसे निराष्वान हो कर अपना जीवन जीते हैं तो जीवन एक बोझ के समान लगने लगता है आशावादी विचार हमारी निराशा को कम करने में सहायक होते हैं अतः हमें निराशा के स्थान पर आशावादी विचारधाराओं को अपनाना चाहिए निराश व्यक्ति प्रत्येक स्थान पर केवल नकारात्मकता ही महसूस करता है वही आशावादी व्यक्ति निराशा में भी सकारात्मकता खोज लेता है अतः यह अंशतः या पूर्णता हमारे ऊपर निर्भर है कि हम अपने विचारों की शैली क्या चुनते हैं निराशा में ही आशा खोज निकालना ही सफल व्यक्तित्व की पहचान है
Disappointment comes when we do a task with complete diligence and honesty. Sometimes this disappointment dominates our mind in such a way that it takes us a long time to overcome it, sometimes it does not even recover. Occasionally we also fall prey to depression, but if we live our lives in such despair, then life seems like a burden. Optimistic thoughts are helpful in reducing our despair, so we have must adopt hopeful ideas instead of despair: Depressed person feels only negativity at every place. That same optimistic person also finds positivity in despair, so it is up to us partly or wholeness that what we choose our style of thought is to find hope in despair only.successful Personality is identified by this.
Comments
Post a Comment