आक्रोश बनाम प्रेम. Rage vs love
आक्रोश हमारे मस्तिष्क पर हावी होने वाली एक बुराई है बुराई इसलिए क्योंकि आक्रोश में अक्सर हम हमेशा गलत फैसला ही लेते हैं आक्रोश कोई भी हो जैसे जनाक्रोश तन आक्रोश मन आक्रोश सभी मनुष्य के स्वास्थ्य तथा जीवन के लिए हानिकारक है हमें कोई भी निर्णय आक्रोश में आकर नहीं लेना चाहिये वही प्रेम एक निर्मल भावना है प्रेम हमारे सभी आक्रोश को खत्म कर देती है तथा जीवन को सरल एवं मधुर बनाता है यदि दो भावनाएं प्रेम और आक्रोश की स्थिति बने तो हमें सदैव प्रेम पूर्वक उस स्थिति का निपटारा करना चाहिए क्योंकि यदि हम आक्रोश में कोई फैसला लेंगे तो वह स्वयं के लिए ही कष्ट दाई होगा
Anger is an evil that dominates our brain. Evil is because in anger, we always take the wrong decision, resentment can be whatever, like anger, resentment, anger is harmful to the health and life of all human beings. The same love should not be taken, that love is a pure emotion, love overcomes all our resentment and makes life simple and sweet. If two emotions become a state of love and resentment, then we should always settle that situation with love because if we are angry If I take a decision, it will be a pain in itself
Comments
Post a Comment