तिरस्कार Disdain



तिरस्कृत व्यक्ति का कहीं भी स्थान नहीं होता वह व्यक्ति स्वयं की नजरों में ही गिर जाता है जब तक वह शून्य को प्राप्त ना कर ले तभी वह सम्मान के योग्य होता है हमें कभी किसी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे हमें तिरस्कार का सामना करना पड़े किसी के प्रति तिरस्कार की भावना तब की जन्म लेती है जब हम दूसरे व्यक्ति के व्यवहार से पूर्णता टूट चुके होते हैं यह एक ऐसी भावना है जो हमारे अन्य सभी भावनाओं को दबा देती है वैसे नैतिकता तो यही कहती है कि हमें किसी के प्रति तिरस्कार की भावना नहीं  रखनी चाहिए किंतु यह व्यक्ति के हाथ में नहीं होता कि वह इस पर काबू पा सके यदि एक बार किसी व्यक्ति से ह्रदय दूर हो जाता है या हम उसका तिरस्कार कर देते हैं फिर वापस जुड़ने में बहुत समय लगता है या कभी-कभी तो जुड़ भी नहीं पाता अतः हमें यह प्रयत्न करना चाहिए कि तिरस्कार की भावना को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए सभी के प्रति अच्छा भाव ही रखना चाहिए और यदि तिरस्कार करना ही है तो अपनी बुरी भावनाओं और बुरी आदतों का करना चाहिए



The despised person has no place anywhere. That person falls in his own eyes until he attains the void, then he is worthy of respect. We should never treat anyone with whom we face reproach  A feeling of disdain towards someone is born when we are completely broken by the behavior of the other person. It is a feeling that suppresses all our other emotions, however morality says that we should  not be disrespectful towards someone  It should not be held in the hands of the person but it is not in the hands of the person to overcome it if once the heart is overcome by someone or we despise it then it takes a lot of time to get back or sometimes  So we do not even get connected, so we should try to not let the spirit of disdain dominate you, to have a good attitude towards all and if you have to give a damn, then you should do your bad feelings and bad habits.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation