बुद्धिमत्ता Intelligence
हमारी सबसे अहम बुद्धिमता इसमें है कि हम विभिन्न अड़चनों में फंसे बिना अपना मार्ग प्रशस्त करें कई बार हम विभिन्न प्रकार के अनुपयोगी कार्यों में फंस जाते हैं जिससे हम अपने उचित कार्यों को उपयुक्त समय नहीं दे पातेl
प्रत्येक व्यक्ति में तर्क करने की बुद्धिमता होती है हमें सदा इसका प्रयास करना चाहिए कि हम तर्क वितर्क करके उचित अनुचित में भेद कर पाए तथा उसे भली-भांति समझ भी पाए l
अपनी बुद्धिमता का परिचय हमें प्रत्येक स्थान पर देना होता है चाहे वह विपरीत परिस्थितियां हो या तर्क वितर्क का समय l
दूसरों के विचारों को महत्व देना भी हमारी बुद्धिमत्ता का ही परिचायक होता है सबको संतुष्ट रखना आदि भी हमारी बुद्धिमता का ही परिचायक है अतः हमारी बुद्धिमत्ता का इम्तिहान पग पग पर होता है हमें इसमें खरे उतरने के लिए मन मस्तिष्क को खोलकर तथा विचारों को शुद्ध रखकर ही इस इम्तिहान में सफलता प्राप्त की जा सकती हैl
Our most important intelligence is that we pave our way without getting caught in various hurdles. Sometimes we get caught in various types of unusable tasks so that we are not able to give proper time to our proper tasks.
Every person has the intelligence to reason, we should always try that by reasoning, we are able to distinguish between the appropriate and the wrong and understand it properly.
We have to introduce our intelligence at every place, whether it is adverse circumstances or the time of argument.
Giving importance to the thoughts of others is also a sign of our intelligence, keeping everyone satisfied etc. is also a reflection of our intelligence, so the test of our intelligence is on the step, by opening the mind and keeping the thoughts pure to make us live in it Only then in this examination can success be achieved.
Comments
Post a Comment