स्वाभिमान Self respect
स्वाभिमान मनुष्य जाति का सबसे अमूल्य गहना है lकृत्रिम गहना किसी के पास हो न हो किन्तु ये गहना प्रत्येक व्यक्ति के पास होता है lकभी-कभी हमें अपने स्वाभिमान को दांव पर लगाकर कार्य करना पड़ता है, इससे हमें आत्मग्लानि भी होती है lकिंतु हमारा यह कर्तव्य है कि हम इस गहने की चमक को कभी धूमिल ना होने दें l किसी व्यक्ति के स्वाभिमान पर बार-बार चोट करने पर वह या तो बिखर जाता है या निखर जाता है lहमें सदा यह प्रयत्न करना चाहिए ,कि जितना अपने दायरे में हो उतने लोगों को स्वाभिमान के साथ जीना सिखाना चाहिए lइस गहने की चमक असंख्य हीरो की चमक से भी तेज होती है अतः इस चमक को बनाए रखना हमारे हाथ में ही हैl
Self-respect is the most invaluable jewel of mankind. Artificial jewel may not be held by anyone, but it is held by every person. Sometimes we have to work by putting our self-respect at stake, it also makes us self-absorbed. But our duty Let us never let the sparkle of this jewel fade away. When someone's self-respect is repeatedly hit, it either shatters or sparks. We should always try to get as many people as we can in our realm. One should be taught to live with self-respect. The brightness of this jewel is faster than the brightness of innumerable diamonds, so it is in our hands to maintain this glow.
Comments
Post a Comment