अनुभव experience

अनुभव एक ऐसा शब्द है जिसके द्वारा हमारी की हुई पुरानी गलतियों से जीता जा सकता है जीवन में अनुभव समय के साथ तथा किसी कार्य में संलग्न होने पर आता है जीवन में हमें कुछ अच्छे और कुछ बुरे अनुभव होते हैं अच्छे अनुभव हमें उसी प्रकार कार्य करने की प्रेरणा देते हैं जबकि बुरे अनुभव से हमें कुछ सीख कर आगे बढ़ने की की प्रेरणा मिलती है अनुभव हमें जीवन के प्रत्येक पर पड़ाव पर मिलता है और यही अनुभव हमें जीवन जीने में सहायता करता है तथा हमारा अनुभव हमारे आने वाली पीढ़ी के भी काम आता है हम अपना अनुभव अपनी पीढ़ी  के साथ साझा करके उन्हें परिपक्व बनाते हैं अतः हमारे संपूर्ण जीवन का सार हमारे अनुभवों पर ही निर्भर है जब बालक छोटा होता है तो वह खेलकर शैतानियां करके अनुभव प्राप्त करता है वही जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ने लगती है हमें नए नए अनुभव प्राप्त होते हैं यही हमारे आगे के जीवन में सहायता करते हैं



Experience is a word by which old mistakes made by us can be won. Experience in life comes over time and when we engage in some work, in life we ​​have some good and some bad experiences. Good experiences make us work in the same way.  While the bad experience gives us the motivation to move forward by learning something, the experience gives us at every stage of life and this experience helps us to live life and our experience will also be useful for our future generations.  We share our experiences with our generation and make them mature, so the essence of our entire life is dependent on our experiences. When a child is small, he plays and gets experience by playing devils. As we get older we get  New experiences are gained which help us in our future life.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation