आलोचना Criticism
अक्सर एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की आलोचना करते देखा जाता है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारे आसपास हमारे घरों में मिलता है किंतु यदि इसका सही कारण जानने का प्रयास किया जाए तो हम पाते हैं कि कोई किसी की आलोचना इस कारण से करता है क्योंकि वह व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से अधिक अपेक्षाओं के चलते या उसके हिसाब से ना चलने के कारण करता है इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि शायद उन दोनों की सोच का अंतर भी ऐसी स्थिति उत्पन्न कर देती है यदि हम अपनी अपेक्षाओं को नियंत्रण में रखकर और दूसरे व्यक्ति की सोच का सम्मान करें तो शायद ऐसी स्थिति उत्पन्न ही ना हो
Often one person is seen criticizing another person, direct example of this is found in our homes around us, but if we try to find the right reason for this, then we find that someone criticizes someone because of that person One of the reasons it does this is because of the expectations of the person or does not go according to it, maybe the difference of thinking between them also creates a situation if we keep our expectations under control and the other person If we respect the thinking of others, then such a situation may not arise
Comments
Post a Comment