स्वभाव Nature

प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव अलग-अलग होता है lकभी-कभी हम एक दूसरे के स्वभाव को नहीं समझ पाते, जिसके कारण हमारे बीच मनमुटाव तथा हमारे रिश्ते में दूरियां आने लगती है lअब यह तो संभव नहीं होता कि हम एक बार में ही किसी के स्वभाव को समझ जाएं, किंतु धीरे-धीरे जब हम उस व्यक्ति के साथ ज्यादा समय व्यतीत करते हैं तो हम उसके स्वभाव को समझने में आसानी होती हैl यदि एक बार हम किसी के स्वभाव को समझ जाते हैं तो उससे हमें तालमेल बिठाने में आसानी होती हैl तथा वह रिश्ता मजबूत भी हो जाता है lअतः हमे जल्दबाजी में रिश्ते बनाने के बजाय, पहले उस व्यक्ति के साथ थोड़ा समय व्यतीत कर के उसके स्वभाव को समझकर तब रिश्ते बनाने चाहिए इससे हमारा तालमेल भी बना रहता है, तथा हमें उस रिश्ते को दूर तक ले जाने में सहायता मिलती हैl



The nature of each person is different. Sometimes we do not understand each other's nature, due to which the differences between us and our relationship begin to come. Now it is not possible that we are at the same time  Understand it, but gradually when we spend more time with that person then it becomes easier for us to understand his nature. Once we understand the nature of someone, then it is easier for us to keep pace with him.  That relationship also becomes stronger. So instead of making a hasty relationship, we should first spend a little time with that person and understand his nature and then build a relationship. It also keeps us in sync, and we should take that relationship far  It helps to go.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

शून्यता Void

कर्म Karma

निर्बलता Weakness

निरंतरता Continuation

सक्षमता Competence

जन सभाये Public Meetings