पराधीनता Dependence
पराधीन व्यक्ति उस बानर के समान है जिसको मदारी अपने हिसाब से नौटंकी में नचाता है तथा उससे धन भी कमाता है किंतु वानर भी उसके मोह पास में इस प्रकार बंध जाता है कि ना तो वह अपनी मर्जी से चल सकता है नहीं जी सकता है उसे भी ऐसा महसूस होता है कि मेरा अन्नदाता तो यही मदारी है इसी प्रकार हम मनुष्यों के साथ भी होता है हम भी मोह पास में बंध कर दूसरों के इशारों पर नाचने वाली कठपुतली बन जाते हैं किंतु हमें यह सोचने की बहुत आवश्यकता है कि प्रत्येक व्यक्ति का अपना अस्तित्व है उसका अपना स्वाभिमान तथा स्वतंत्रता है जिस दिन व्यक्ति इस पराधीनता नामक मोह पाश से मुक्त हो जाता है उसे अपना अस्तित्व खोजने में तथा स्वयं को पूर्णता जानने में बहुत मदद मिलती है ऐसा नहीं है कि प्रत्येक स्थान पर हम पराधीनता के ही शिकार होते हैं कुछ स्थानों पर लगाव और प्रेम जैसी भावनाएं भी होती हैं किंतु यदि कोई यह सोचकर आपका शोषण करें कि यह मेरे पराधीन है तो तत्काल उसका तिरस्कार करना चाहिए
A person who is submissive is like a monkey whom Madari makes according to his own gimmick and earns money from it, but the monkey is also tied to his fascination in such a way that neither he can walk on his own and cannot live it too. It is felt that my food provider is the same madari, in the same way it also happen to humans, we also become fascinated by dancing in fascination with others, but we need to think that each person has his own Existence is its own self-respect and freedom. The day a person is freed from this fascination called subordination, it helps a lot to find our existence and to know oneself to perfection. It is not that in every place we are victims of subjugation. In some places there are feelings like attachment and love, but if anyone exploits you thinking that it is under me, then it should be immediately scorned.
Comments
Post a Comment