निर्णय क्षमता Decision making ability



जिस व्यक्ति में सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता होती है उसे जीवन में कभी निराशा नहीं होती वह अपने निर्णय से अपना तथा अपने से जुड़े लोगों का कल्याण करता है अतः हमें अपनी गलतियों से सीख कर स्वयं में सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करनी चाहिए चूँकि प्रत्येक व्यक्ति शुरुआत में गलतियां करता है क्योंकि मनुष्य तो है ही गलतियों का पुतला किंतु हमें अपनी गलतियों से तो सबक लेना ही चाहिए साथ ही साथ दूसरों की गलतियों से भी सबक लेना चाहिए क्योंकि ऐसा कहा भी जाता है कि यदि हम स्वयं सारी गलतियां करके सीखेंगे तो हमारा जीवन छोटा पड़ जाएगा अतः हमें सबक लेकर स्वयं में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करनी चाहिए


A person who has the ability to take the right decision at the right time, never gets frustrated in life. He takes care of himself and the people related to his decision, so we should learn from our mistakes and develop the ability to make the right decision in ourselves.  Because every person makes mistakes in the beginning because man is an effigy of mistakes, but we must learn from our mistakes as well as learn from the mistakes of others because it is said that if we ourselves make all the mistakes  If we learn by doing, then our life will become short, so we should take lessons and develop our ability to make decisions.



Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation