अध्ययन और अध्यापन. Study and teaching

व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए अध्ययन बहुत आवश्यक है यह निम्न स्तर की शिक्षा से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा तथा निरंतर ज्ञान प्राप्त करने वाली शिक्षा तक लगातार चलता रहता है मनुष्य अपनी पूरी उम्र कुछ न कुछ सीखता रहता है अतः इसे निरंतर ज्ञान प्राप्त करने वाली प्रक्रिया के अंतर्गत अध्ययन में करते हैं अध्ययन करने से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है क्योंकि हर स्थान पर अध्ययन की ही आवश्यकता होती है वही अध्यापन में हम दूसरों को उनके सर्वांगीण विकास में सहायता करते हैं अध्यापन एक बहुत ही नेक कार्य है इसमें हम सामाजिक सेवा के साथ व्यक्तिगत विकास भी करते हैं अध्ययन और अध्यापन दोनों ही समाज के विकास में सहायक होते हैं


Study is very important for the all-round development of a person. It goes on continuously from low level education to higher level education and education that acquires knowledge continuously, a man keeps learning something throughout his life, so it should be constantly attained  Under the process of studying, all round development of human beings is done by studying because in every place there is a need of study, in the same teaching, we help others in their all round development. Teaching is a very noble task in which we are social  Along with service, personal development is also done. Both studies and teaching are helpful in the development of society.


Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

शून्यता Void

कर्म Karma

निर्बलता Weakness

निरंतरता Continuation

सक्षमता Competence

जन सभाये Public Meetings