आवश्यकता और अविष्कार Necessity and innovation

ये चंद लाइने तो हर किसी ने पढ़ी होंगी की आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है हमारी आवश्यकता ही हमें नित नए नए प्रयोग करने का अवसर देती है जिस प्रकार वैज्ञानिक विज्ञान में नित नए नए प्रयोग करते रहते हैं उसी प्रकार हमें भी अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करना चाहिए जिससे कि हम जीवन की राह में आगे बढ़ सके प्रत्येक दिन कुछ नया करने से हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है यही उर्जा हमें प्रेरित करती है आगे के कार्यों के लिए



Everyone must have read these few lines, that the need is the mother of invention, our need only gives us the opportunity to do new experiments in the same way that we continue to do new experiments in scientific science in the same way, we should also experiment in our daily life.  Should be done so that we can move forward in the path of life, every day, by doing something new, a new energy is transmitted in us, this energy motivates us for further work.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation