गृहस्थ आश्रम. Grihastha Ashram

 गृहस्थ आश्रम में सभी की अपनी जिम्मेदारियां होती है वह व्यक्ति जो गृहस्थ आश्रम में रहकर भी ईश्वर की भक्ति करता है ईश्वर की उस पर महान कृपा होती है तथा वह व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छी तरह से करता है गृहस्थ जीवन जीना उसका अच्छी तरह से निर्वाह करना अपने परिवार का पालन पोषण करना सभी को खुश रखना तथा एक संतुलन बनाए रखना सब एक अच्छे गृहस्थ जीवन की निशानी है क्योंकि प्रत्येक परिवार में किसी न किसी बात को लेकर मनमुटाव होता ही रहता है  ऐसे माहौल में रहकर भी खुद में संतुलन बनाए रखना एक अलग बात होती है अर्थात बड़ी बात होती है अतः हमें अपने गृहस्थ जीवन का पालन संयम पूर्वक तथा अच्छी तरह से करना चाहिए




Everyone has their own responsibilities in the Grihastha Ashram. The person who does devotion to God even while staying in the Grihastha Ashram has great grace on him and the person discharges his responsibilities well and live the household life well.  Taking care of your family, keeping everyone happy and keeping a balance is a sign of a good householder life, because in every family there is a lot of estrangement about something or the other, even in such an environment, keeping a balance in oneself  It is a different thing, that is a big thing, so we should follow our household life with restraint and well.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation