व्याकुलता Distraction
किसी वस्तु को पाने की व्याकुलता अक्सर उसी में होती है जिससे उसका कुछ लगाव होता है इसी व्याकुलता में अक्सर हम गलत पथ पर चले जाते हैं लगाव की भी एक सीमा होनी चाहिए क्योंकि अति से ज्यादा सब कुछ बुरा होता है कभी किसी को पाने की व्याकुलता कभी किसी को खोने की व्याकुलता मनुष्य इसी के वशीभूत होकर अक्सर परेशान रहता है व्याकुलता हमारे अंदर ही पनपती है और यह सब लगाव और मोह वश होता है किंतु व्याकुलता यदि अपने लक्ष्य के प्रति हो तो हमें उसे हासिल करने में अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ता मनुष्य के जीवन का लक्ष्य कुछ भी हो सकता है अतः कभी-कभी व्याकुलता हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होती है कभी-कभी यह हमें अंदर ही अंदर खोखला भी कर देती है व्याकुलता का असर तो ऐसा होता है कि कस्तूरी मृग के अंदर होती है किंतु उसे पाने के लिए वह जंगल जंगल भटकता रहता है
The distraction of finding something is often in the same way that it has some attachment. In this distraction, we often go on the wrong path, there should be a limit of attachment because everything is worse than too much, sometimes the distraction of getting someone. Sometimes the distraction of losing someone is disturbed by being subjected to this, often the distraction thrives in us and all this attachment and attachment is there but if the distraction is towards our goal then we do not have to struggle much to achieve it. Life's goal can be anything, so sometimes distraction helps us to achieve our goal, sometimes it makes us hollow inside, distraction is the effect that musk is inside the deer But he wanders the forest to find it
Comments
Post a Comment