अज्ञानता Ignorance
अज्ञानता में व्यक्ति अक्सर गलतियां ही करता हैl अब यह गलतियां मानसिक स्तर पर, नैतिक स्तर ,शारीरिक स्तर पर या आत्मिक स्तर पर भी होती हैंl किंतु इसका मुख्य कारण अज्ञानता ही है ,अज्ञानता रूपी घनघोर अंधेरे को दूर करने में गुरु का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता हैl वह सूर्य की भांति प्रत्येक अज्ञानता रूपी अंधेरे को दूर कर सकता है lप्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई गुरू जरूर मिलता है ,जो उसके मन मंदिर में घर कर गए अंधेरे का नाश कर देता हैl तथा हमें उपयुक्त रास्ता भी दिखाता है गुरु की महिमा का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता इसके लिए हमारी शब्द भी कम पड़ जाते हैंl जब हमारी अज्ञानता समाप्त हो जाती है ,तब हमें सब कुछ स्वच्छ आसमान की भांति दिखाई पड़ता है है अन्यथा कभी दुख के बादल ,समस्याओं का पहाड़ आदि सब मिलकर मनुष्य को परेशान करते हैंl
In ignorance a person often makes mistakes. Now these mistakes happen at the mental level, moral level, physical level or even at the spiritual level. But the main reason for this is ignorance, the guru would have a very important place in removing the darkness as ignorance. He can remove the darkness of every ignorance like the sun. There is definitely a Guru in every person's life, who destroys the darkness that has entered his mind in the temple, and also shows us the appropriate path of the Guru. Glory cannot be described in words, for this our words also fall short. When our ignorance is over, then we see everything like a clean sky, otherwise sometimes clouds of sorrow, mountains of problems etc. all come together Troublesome humans.
Comments
Post a Comment