गणतंत्र दिवस Republic Day

संविधान लागू होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। हमारा संविधान लिखित एवं बहुत ही विस्तृत हैं। संविधान में प्रत्येक भारतीय के मूल अधिकारों एवं मूल कर्तव्यों का वर्णन हैं। यह हमें स्वतंत्र रूप से कार्य करने ,रहने आदि के अधिकार देता है। संविधान का निर्माण बहुत ही बुद्धिमान मनीषियों द्वारा किया गया ।हमारे देश में गणतंत्र दिवस हो या कोई भी राष्ट्रीय उत्सव सब बहुत ही धूम धाम से मनाए जाते है।गणतंत्र दिवस पर हमारे देश की तीनों सेनाएं, जल सेना ,थल सेना ,और वायु सेना सभी अपनी अपनी बहादुरी का प्रदर्शन करती है ।तथा सभी को अपनी मजबूती का एहसास कराती है ।इस दिन सभी मे एक उल्लास होता है। प्रत्येक व्यक्ति देश भक्ति के रंग में डूबा रहता है। इस दिन विद्यार्थी नृत्य एवं अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हैं। तथा विद्यालय अपनी झांकियों के द्वारा राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हैं ।प्रत्येक राज्य अपनी-अपनी झांकियों के द्वारा हमारी घनिष्ट मित्रता और एकता का संदेश देती हैं।इस दिन देश के कोने कोने में रंगा रंग कार्यक्रम होते है तथा झंडा रोहन होता है ।अतः गणतंत्र दिवस...