रक्तदान Blood donation
रक्तदान महादान है ।वैसे तो शास्त्रो में कई प्रकार के दान का वर्णन है ,किंतु रक्तदान का अपना अलग स्थान है।हमारे समाज के प्रति अनेको दायित्व है ,किंतु रक्त दान करके हम उच्च दायित्व का निर्वहन करते हैं।किसी मजबूर की मदद करने से हमे जो सबाब मिलता है ,वह अमूल्य होता है ।इस महान कृत्य में हम जितनी अधिक से अधिक भागीदारी करते हैं ,उतना ही हम राज्य के प्रति अपना समर्पण और प्रेम प्रदर्षित करते हैं।कभी कभी संकट के समय जब हम कोई सहारा नजर नही आता, तब यदि कोई अनजान व्यक्ति भी हमारी मदद कर देता है ,तो वह हमारे लिए ईस्वर से कम नही होता ।वैसे तो हमारे देश मे अब अनेको ब्लड बैंक तथा अनेको समूह है ,जो इस दिशा में कार्य कर रहें हैं। असल मे वे बहुत ही पुण्य का कार्य करते है ।अतः हमें उनका अधिक से अधिक सहयोग करना चाहिए ।यही हमारा समाज के प्रति सच्चा योगदान होगा।
Blood donation is Mahadan. Similarly, there are many types of donations in the scriptures, but blood donation has its own place. We have many responsibilities towards our society, but by donating blood, we discharge a high obligation. The courage we get is invaluable. The more we participate in this great act, the more we show our dedication and love to the state. Sometimes in times of crisis when we do not see any support. , Then if any unknown person also helps us, then it is not less than God for us. So there are many blood banks and many groups in our country who are working in this direction. Actually, they do a lot of virtue. Therefore, we should cooperate more and more with them. That is what will be our true contribution towards the society.
Comments
Post a Comment