गणतंत्र दिवस Republic Day

संविधान लागू होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। हमारा संविधान लिखित एवं बहुत ही विस्तृत हैं। संविधान में प्रत्येक भारतीय के मूल अधिकारों एवं मूल कर्तव्यों का वर्णन हैं। यह हमें स्वतंत्र रूप से कार्य करने ,रहने आदि के अधिकार देता है। संविधान का निर्माण बहुत ही बुद्धिमान मनीषियों द्वारा किया गया ।हमारे देश में गणतंत्र दिवस हो या कोई भी राष्ट्रीय उत्सव सब बहुत ही धूम धाम से मनाए जाते है।गणतंत्र दिवस पर हमारे देश की तीनों सेनाएं, जल सेना ,थल सेना ,और वायु सेना सभी अपनी अपनी बहादुरी का प्रदर्शन करती है ।तथा सभी को अपनी मजबूती का एहसास कराती है ।इस दिन सभी मे एक उल्लास होता है। प्रत्येक व्यक्ति देश भक्ति के रंग में डूबा रहता है। इस दिन विद्यार्थी नृत्य एवं अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हैं। तथा विद्यालय अपनी झांकियों के द्वारा राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हैं ।प्रत्येक राज्य अपनी-अपनी झांकियों के द्वारा हमारी घनिष्ट मित्रता और एकता का संदेश देती हैं।इस दिन देश के कोने कोने में रंगा रंग कार्यक्रम होते है तथा झंडा रोहन होता है ।अतः गणतंत्र दिवस का पर्व हमारे संविधान निर्माताओं को  सच्ची श्रद्धांजलि है।



Republic Day is celebrated on 26 January every year to commemorate the coming into force of the Constitution.  Our constitution is written and very detailed.  The Constitution describes the basic rights and fundamental duties of every Indian.  It gives us the right to work, live, etc. independently.  The constitution was created by very intelligent personalities. In our country, Republic Day or any national celebration is celebrated with great pomp.  All show their bravery and make everyone feel their strength. There is a celebration on this day.  Every person is immersed in the color of patriotism.  On this day, students dance and perform their arts.  And the schools give the message of national unity through their tableaux. Each state through its tableaux gives the message of our close friendship and unity. On this day, colorful programs are held in every corner of the country and the flag is hoisted.  Republic Day is the true tribute to our constitution makers.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation