हताशा Desperation
हम अक्सर जो भी अपने जीवन में चाहते है ,उसके लिए अपना शत प्रतिशत प्रयास करते हैं। किंतु कभी कभी हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति नही कर पाते और हताश हो जाते हैं ।कभी कभी ये हताशा हमारे ऊपर इस कदर हावी हो जाती है, कि हम जीवन से हार जाते है।हमारे भीतर इतना भी साहस नहीं रहता ,कि हम दोबारा उठ खड़े हो और फिर से प्रयास करे। यदि हम कही साहस जुटाते भी है ,तो हमारे बंधन उन्हें रोक देते हैं ।या कुछ सीमाएं जो प्रत्येक स्थान पर निर्धारित होती है वह हमें रोक देती हैं।किन्तु जीवन बंधन का नही बल्कि स्वतंत्रता का नाम है।कुछ स्वतंत्रता तो हमारे देश के संविधान ने भी हमे दी है ।तो फिर ये कैसा हतोत्साह हैं ,जो हमारे उत्साह पर भारी पड़ता हैं ।हमें जीवन से हताश हुए बिना प्रत्येक दिन नई ऊर्जा नई उमंग के साथ जीवन जीना चाहिए ।यदि एक लक्ष्य प्राप्त नही हुआ तो नई दिशा का चुनाव करे ।क्योकि जीवन तो अवसरों से भरा पड़ा है ।अब ये हमारे ऊपर है ,कि हम हताशा या निराशा चुनते हैं। या फिर उतसाहित होकर नए अवसरों को भुनाते है।
We often try our best for whatever we want in our life. But sometimes we are not able to achieve our goal and we get frustrated. Sometimes this frustration overwhelms us so much that we go through life. There is not so much courage in us that we rise again Stand up and try again. Even if we muster courage, our bondage stops them. Or some boundaries which are fixed at every place stop us. But life is not the name of bondage but freedom. Some freedom is the constitution of our country. We have also given us. Then what kind of discouragement is there that overwhelms our enthusiasm. We should live life with new energy every day without getting frustrated with life. If a goal is not achieved then choose a new direction. Because life is full of opportunities. Now it is up to us that we choose despair or despair. Or get excited and cash in on new opportunities.
Comments
Post a Comment