परवरिश Upbringing

इंसान की परवरिश ही उसका प्रत्यक्ष रूप प्रदर्शित करता है।उसके संस्कार , उसके आचरण,उसके गुण दोष आदि सब उसकी परवरिश का ही आईना होती है।जिसमे व्यक्ति अपनी छाप देख सकता हैं। अच्छी परवरिश व्यक्ति के व्यक्तित्व पर अच्छा असर डालती है ,वही बुरी परवरिश का नतीजा बहुत बुरा होता है। लोगों को सम्मान देना ,उनकी बात को वरीयता देना ,उनके द्वारा कही गई बात को समझना आदि सब अच्छी परवरिश की ही निशानी है ।अच्छी या बुरी परवरिश देने वाले हमारे प्रथम शिक्षक हमारे माता-पिता होते हैं ।वैसे कोई भी माता-पिता हो चाहे गरीब या अमीर वह कभी यह नहीं चाहते कि हमारा बच्चा कुछ बुरा करें। सभी माता-पिता यही चाहते हैं, कि उनका बच्चा उनका नाम रोशन करें ।वे अपने बच्चे को हमेशा अच्छी परवरिश ही देते हैं ।किंतु कुछ लोग बुरी संगत में आकर उनकी परवरिश का बुरा रूप प्रदर्शित करते हैं ।माता-पिता का कार्य अच्छी परवरिश देना है किंतु वे हर समय पग पग पर हमारे साथ नहीं चल सकते ।किंतु उनके द्वारा दिए गए संस्कार ही हमारे साथी होते हैं अतः किसी भी व्यक्ति को बुरी संगत में आकर उनकी परवरिश का बुरा रूप प्रदर्शित करने से अच्छा है कि वे अपने माता-पिता के दिए गए संस्कार को आगे बढ़ावा दें।

A person's upbringing shows his direct appearance. His values, his conduct, his faults, etc. are all a reflection of his upbringing, in which a person can see his mark.  Good upbringing has a good effect on a person's personality, the same bad upbringing has a bad result.  Respecting people, giving priority to what they say, understanding what they say is all a sign of good upbringing. Our first teachers who give good or bad upbringing are our parents. Whatever be the parents.  Whether poor or rich, he never wants our child to do something bad.  This is what all parents want, to make their child light up their name. They always give good upbringing to their child. But some people come in bad company and display bad form of raising them.  But they cannot walk with us every step of the way. But the sanskars given by them are our companions, so it is better to let someone come in bad company and display a bad form of their upbringing. They raise their parents sanskar.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation