बाल्यकाल childhood

बाल्यकाल जिंदगी का सबसे सुनहरा काल होता हैं। यही वह समय है ,जब हमारे अपने हो या पराये हम पर जी भरकर स्नेह बरसाते हैं।एक तरह से देखा जाए तो  इस काल मे हम हर चीज़ से अनभिज्ञ होते है। हमे सबमे अपनापन नज़र आता है ।किंतु जैसे जैसे हम अन्य अवस्था मे प्रवेश करते हैं ,हमें न जाने क्या क्या नज़र आने लगता है जैसे ये मेरे अपने है ये पराये आदि ।इस प्रकार ये कहा जा सकता हैं, कि अनभिज्ञता में ही सुख हैं समझदार होने पर खुशी कही खो जाती हैं।इस सुनहरे काल मे हमारी माता ही हमारी सबसे बड़ी सेविका होती है ।यही वह काल होता हैं ,जिसमें हमारी माता द्वारा किये गए कृत्यों का एहसान हम जिंदगी भर नही चुका पाते। वैसे माता हमारी जननी है। गर्भावस्था से लेकर माता के जीवित रहने तक उनके द्वार किया गया स्नेह आदि अनमोल है ।उसका कर्ज़ एक बालक कभी नही चुका सकता ।किन्तु बाल्यकाल की बात ही अलग होती हैं।एक खुशी तो यह भी होती हैं, जब हम हमारे अपनो के लिए कुछ कर पाते है ।क्योंकि जब कोई अपना जीवन भर की मेहनत हमारे ऊपर न्योछावर कर देता है ,तो यदि हम बदले में कुछ भी उनके लिए कर पाए तो यह परम आनंद की अनुभूति कराता हैं।हमारे बाल्यकाल जिसमे हम अबोध बालक होते हैं ,हमारे साथ साथ हमारे अपनो के लिए भी सुनहरा समय होता हैं।हमारे अपने हमारी हर यादो को किसी न किसी रूप में संजो कर रखते हैं ।अतः जो हमारे बाल्यकाल में हमारे अपने हमारे लिए करते हैं यदि हम उनकी वृद्धावस्था में करे तो यह बहुत सुखदायी होगा क्योंकि बाल्यकाल और वृद्धकाल की तुलना एक दूसरे से की जा सकती हैं।और उसके बदले में जो आशीर्वाद दुआये मिलेगी वे अतुलनीय होंगी।

Childhood is the golden period of life.  This is the time, when our own or strangers show love on us, and in a way, we are ignorant of everything in this period.  We all have a sense of belonging. But as we enter another state, we do not know what it is like, it is my own, these strangers etc. Thus, it can be said that ignorance has only happiness  Happiness is lost when we are sensible. In this golden period, our mother is our greatest servant. This is the period in which we are unable to complete the life due to the acts done by our mother.  By the way, mother is our mother.  From the pregnancy to the survival of the mother, the affection given by them is priceless. A child can never repay her debt. But the thing of childhood is different. It is also a pleasure when we have something for our own  Because when someone spends his life's hard work on us, if we are able to do anything for him in return, then it gives a feeling of absolute bliss.Our childhood, in which we are innocent children, there is a golden time for our loved ones as well.  Our own cherishes our memories in some form or the other.  Therefore, what we do for ourselves in our childhood, if we do it in our old age, then it will be very comforting because childhood and old age can be compared with each other and the blessings, blessings and blessings that we get in return will be incomparable.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation