मातृत्व Maternity
मातृत्व का सुख एक अलग ही अनुभव होता है, और यह अनुभव माता बनने पर ही मिलता है ।कैसे अपने बालक की छोटी छोटी किलकारियो पर विचलित हो जाना।कैसे बालक के दूर जाने से डरना ।कैसे बहुत देर तक उसे देखे बिना रह न पाना ।कैसे उसे दुग्ध पान के लिए मानाना ।कैसे उसकी हर छोटी छोटी वस्तुओ का ध्यान रखना ,उसे समझना। ये सब मातृत्व सुख की निशानी है ।जब एक स्त्री माँ बनती है ,तो उसका जीवन उसके बालक के इर्दगिर्द घूमने लगता है ।स्वयं को तो वह जैसे भूल ही जाती है ।अब इसे सुख कहे या कुछ और, किन्तु होता ये बहुत ही शानदार अनुभव है। जो जीवन मे एक बड़ा बदलाव लेकर आता है ।यह हर स्त्री की चाहत होती है ,कि वह एक बार मातृत्व सुख का अनुभव अवश्य करे ।किन्तु कुछ स्त्रियां इससे वंचित रह जाती है। वही कुछ स्त्रियां अपने बालको का त्याग कर देती है ,बालक का त्याग करने से अच्छा है ,कि यदि कोई स्त्री अपनी आर्थिक समस्या या कोई अन्य समस्या जिसके चलते वह अपने बालक का त्याग कर रही है ,उसे न त्याग कर एक वंचित महिला को दे दे ,तो इससे बेहतर तो कुछ हो ही नही सकता ।इससे वंचित महिला भी मातृत्व सुख का भोग कर पाएगी और बालक को भी परिवार मिल जाएगा।
The joy of motherhood is a different experience, and it is only when you become a mother. How to get distracted on the little kids of your child. How to be afraid of the child going away. How to stay without seeing her for too long. How to convince him for milk. How to take care of all his small things, understand him. All this is a sign of motherhood happiness. When a woman becomes a mother, her life starts revolving around her child. She forgets herself as she is. Now call it happiness or something, but it would be very brilliant have experience. Which brings a big change in life. It is the desire of every woman, that she must experience maternal happiness once. But some women are deprived of it. Some of the same women give up their children, it is better than abandoning the child, that if a woman is giving up her financial problem or any other problem due to which she is abandoning her child, do give it to a deprived woman. If there is nothing better than this, there is no way that a deprived woman will be able to enjoy maternity pleasure and the child also gets a family…
Comments
Post a Comment