उत्सव Festival
भारत उत्सवों का देश है ।यहाँ के लोग हर खुशी को उत्सव की तरह मनाते हैं।प्राचीन समय मे जब गावो में फसल की कटाई होती थी ,तब लोगो के घरों में उत्सव मनाया जाता था ।वैसे तो भारत के हर राज्य में अलग अलग उत्सव अलग अलग नामों से मनाए जाते हैं ,किंतु नाम अलग भले ही हो किन्तु हम सब उत्सव साथ मिलकर मनाते हैं ।और अपनी खुशी जाहिर करते हैं।हमारे यहाँ के उत्सव हमारी आपसी एकता तथा भाईचारे को प्रकट करते हैं ।जब हम सब मिलकर छोटी छोटी खुशियो को एक साथ मिलकर मनाते हैं ,तो उससे जो समा बनता है ,उसकी छटा अद्भुत होती हैं ।इन्ही उत्सवों में हमारी दुनिया बसती हैं। वैसे तो भारत मे अनेको त्योहार हैं ,जैसे होली ,दीवाली ,ईद ,क्रिसमस आदि ।किन्तु भारत ही ऐसा देश है ,जहाँ फसल कटाई पर भी उत्सव मनाया जाता था ।तथा कही कही यह अभी भी जारी है ।अतः हमारे देश मे हमारी छोटी से छोटी खुशी भी उत्सव हैं।
India is a country of festivals. People here celebrate every happiness as a celebration. In the ancient times, when the harvest was done in the villages, the festival was celebrated in the homes of the people. Well, there are different festivals in every state of India Celebrated with different names, but the names may be different, but we all celebrate together. And express our happiness. Our celebrations here reveal our mutual unity and brotherhood. When we celebrate happiness together, then what is made of it is amazing. Our world lives in these festivals. By the way, there are many festivals in India, like Holi, Diwali, Eid, Christmas etc. But India is the only country where the harvest was also celebrated. And at many places it is still going on. So in our country our small- small happiness celebrated as festival.
Comments
Post a Comment