विलासिता Luxury

वर्तमान समय में हम सब विलासिता से इतने ओत प्रोत है ,कि इसके आगे हमे कुछ भी नहीं सूझता है।आधुनिकीकरण के इस समय मे विलासिता चरम पर है ।जिससे हम अपनी सभ्यता और संस्कृति से बहुत दूर होते जा रहे हैं। हमारी सभ्यता और संस्कृति आज भी गांवों में बसती है ।भारत में 70% आबादी गांव में ही रहती है ।किंतु विलासिता के कारण गांव से शहरों की तरफ पलायन बहुत तेजी से हो रहा है ।और यह अभी से नहीं पिछले कई वर्षों से लगातार जारी है। इसी प्रकार अगर विलासिता से ओतप्रोत होकर हमारी आबादी शहरों की तरफ गांव से पलायन करती रही ,तो बहुत जल्दी ऐसा समय आ जाएगा कि हम अपनी वास्तविकता जोकि कृषि की प्रधानता तथा हमारी परंपराएं आदि सब विलुप्त हो जाएंगी। अतः हमें विलासिता का भोग वही तक करना है जहां तक हमारी संस्कृति सभ्यता बची रहे। At the present time, we are all so obsessed with luxury, that we have nothing to think about it. In this time of modernization, luxury is at the peak, due to which we are becoming far away from our civilization and culture. Our civilization and culture still lives ...