दर्पण Mirror

दर्पण एक ऐसी वस्तु है ,जो हमे हमारा प्रतिबिम्ब दिखाता है।किंतु यह हमें केवल ऊपरी या बाह्य आवरण ही दिखता है।बाह्य रूप से यह हमें हमारी सुंदरता या कुरूपता दिखाता है।दर्पण में हम अपने हाव भाव आदि को देख सकते हैं ।किंतु यह हमारा आंतरिक रूप प्रतिविम्बित नही करता।किसी को आंतरिक रूप से जानने के लिए हमे दर्पण की आवश्यकता नही होती ,बल्कि मन कि सच्चाई की आवश्यकता होती है ।जब हम किसी को पूरी तरह से जान लेते हैं ,तो हमारे नयन ही दर्पण का कार्य करते हैं ।वो दर्पण की तरह हमारी छवि हमारे सामने प्रतिविम्बित करते हैं ।अतः बनावटी दर्पण से अच्छे किसी अन्य व्यक्ति के नयन दर्पण या उसका हमारे प्रति नजरिया होता है।


A mirror is an object that shows us our image. But it only shows us the upper or outer covering. In the outside it shows us our beauty or ugliness. In the mirror we can see our gestures etc. But  It does not reflect our inner form. We do not need a mirror to know someone internally, but we need the truth of the mind. When we get to know someone completely, our mirror work  They reflect our image in front of us like a mirror. So, someone else is better than an artificial mirror or a person's attitude towards us.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation