अलंकरण Ornamentation

किसी वस्तु या व्यक्ति की खूबसूरती के लिए उसका अलंकरण या साजो सज्जा उसमे चार चांद लगा देती है।अलंकृत वस्तुएं अक्सर इसलिए भी खूबसूरत लगती है क्योंकि उस पर अत्यधिक मेहनत की जाती है।किंतु हर व्यक्ति या वस्तु की एक प्राकृतिक सुंदरता होती है जोकि अलंकरण की मोहताज नही होती।यदि हम वर्तमान समय की बात करे तो सभी का अलंकरण एक अवश्यता बन गयी है जिस प्रकार का माहौल है इतना धूल प्रदूषण जिसने सभी की प्राकृतिक सुंदरता छीन ली है।किंतु आज भी हम यदि प्रकृति द्वारा दी गयी वस्तुओं का प्राकृतिक अलंकरण करते हैं तब भी उसका सौंदर्य बना रहता है।

For the beauty of an object or person, its ornamentation or decoration makes it look beautiful. Ornamental objects often look beautiful because they are exaggerated. But every person or thing has a natural beauty which is ornamentation.  If we talk about the present time, then the decoration of all has become a must, the kind of environment which is so much dust pollution which has taken away the natural beauty of all. But even today, if we give natural  Even when embellishing, its beauty remains.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation