प्रसन्नता Happiness
हमारी प्रसन्नता हमारे भीतर होती है। किंतु जब जब हम इसे बाहर ढूंढने का प्रयास करते हैं ,तो हमें निराशा ही हाथ लगती है ।कभी-कभी हमें कुछ व्यक्तियों से मिलकर इतनी प्रसन्नता होती है ,इसका कारण सिर्फ यही है ,कि जब हमारे विचार किसी अन्य व्यक्ति से मिलते हैं ,तो हमें उससे मिलकर बहुत ही प्रसन्नता होती है ।वही इसके विपरीत जब हम विचारों में विरूद्ध लोगो से मिलते है, तो दोनों के बीच विरोधाभास होता है।कुछ व्यक्ति हमारे ऊपर तथा हमारे विचारों को इतना प्रभावित करते है ,कि उनका साथ ही हमारी प्रसन्नता का कारण बन जाता है।किन्तु यदि हम अपने विचारों को शुद्ध करे अपनी त्रुटियों पर कार्य करे तो उससे जो सुधार होता है तो उससे जो प्रसन्नता हासिल होती है वह अनमोल है।तथा अपनी आंतरिक प्रसन्नता ही सब कुछ है।
Our happiness lies within us. But when we try to find it out, we feel frustrated. Sometimes we are so happy to meet some people, the only reason is that when our thoughts meet another person, So we are very happy to meet him. On the contrary, when we meet people against ideas, there is a contradiction between the two. Some people affect us and our thoughts so much that they are happy with us. But if we purify our thoughts and work on our errors, then the improvement we get from it, then the happiness we get from it is priceless. And our inner happiness is everything.
Comments
Post a Comment