अपनत्व Affinity
अपनत्व की भावना या लगाव और प्रेम की भावना ऐसी है ,कि इसे जितना हम पाना चाहते है उतना ही हमे देनी होगी।इस दुनिया मे प्रत्येक व्यक्ति अपनत्व चाहता है, दूसरो से ।क्योकिं अपनत्व या लगाव में हम नामुमकिन कार्य को भी मुमकिन कर दिखाते हैं।अपनत्व हमे बहुत संबल भी देता है ।जब हम अपने मार्ग से विचलित हो जाते हैं ,तो सही व्यक्ति का अपनत्व सही राह भी सुझाता है।कभी कभी हम ऐसे व्यक्ति से अपनत्व की उम्मीद कर लेते हैं ,जो स्वयं में बहुत अकेला है ।तो ऐसे स्थान पर हमें निराशा ही हाथ लगती है ।अतः सीधे सीधे ये समझा जा सकता हैं कि जो भी हम देंगे वही हमे मिलेगा।
Comments
Post a Comment