सक्रियता Activity

अक्सर ऐसा देखा जाता है ,कि अपने रुचि के कार्य मे हम बहुत ही सक्रिय होते है।और किसी कार्य मे हम जितने सक्रिय होते है उतनी ही उसमे प्रगाढ़ता आती है।किंतु हमारा मन इतना चंचल होता है ,कि हम किसी भी कार्य के प्रति बहुत लंबे समय तक सक्रिय नही हो पाते ।अतः हमारा प्रयत्न यही होना चाहिए कि हम जिस भी कार्य को करे उसे पूरी सक्रियता एवं तल्लीनता के साथ करे।कभी कभी हमारी असक्रियता हमे बहुत कुछ खो देने के लिए बाध्य कर देती है ।वही सक्रियता हमारी इच्छाओ की पूरक होती है ।अतः निरंतर रूप से सक्रिय रहना हमारें मन ,मस्तिष्क ,हमारे शरीर के लिए बहुत लाभकारी होतां है ।और इससे यदि इच्छा पूर्ति होती है तो इससे सुखद बात कोई हो ही नही सकती।

It is often seen that we are very active in our work of interest. And the more active we are in any task, the more intense it becomes.  We are not able to get active for a long time. So our effort should be to do whatever work we do with full activeness and immersion. Sometimes our inactivity forces us to lose a lot.  Wishes are complementary. Therefore, being constantly active is very beneficial for our mind, brain, our body. And if the wish is fulfilled, nothing can be more pleasant than this.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation