Posts

Showing posts from September, 2020

आश्वाशन Assurance

Image
 किसी भी स्थान पर आश्वासन एक उम्मीद की किरण की भांति होता है।जब भी कोई व्यक्ति कोई ऐसा कार्य कर रहा हो जो बहुत मुश्किलो के बाद होना संभव लगता हैं, तब यदि व्यक्ति को आश्वत कर दिया जाए ,कि वह कार्य संभवता हो जाएगा तो उस व्यक्ति को मानसिक रूप से संबल मिलता है।अतः कोई व्यक्ति यदि ऐसे स्थान पर कार्यरत है, जहाँ उसके आश्वासन से एक उम्मीद आती हो तो हमे अवश्य ये कार्य करना चाहिए ।किन्तु ऐसा नही है ,कि सिर्फ आश्वाशन देकर ही छोड़ दे। बल्कि कुछ या थोड़ा अधिक समय लेकर उसे पूरा करने का प्रयास भी करना चाहिए ।जिससे एक भरोसा भी बना रहे।ऐसा नही है कि यह कुछ ही स्थान पर लागू होता है। यह लगभग प्रत्येक स्थान पर लागू होता हैं ।कभी -कभी ये आश्वासन द्वारा जगायी गयी उम्मीद ही व्यक्ति का जीने का सहारा बन जाती है।अतः किसी कार्य को करने से साफ तौर पर मना करने से अच्छा है ,कि एक उम्मीद दे दी जाए। और फिर उसे करने का प्रयास किया जाए तो यह सबसे अच्छी युक्ति है संबल देने की। Assurance at any place is like a ray of hope. Whenever a person is doing something which seems to be possible after many difficulties, then if ...

कर्म Karma

Image
हमारे कर्म ही हमारे दिशा का निर्धारण करते हैं।हम किस पथ पर अग्रगामी होंगे ये हमारे कर्म ही निर्धारित करते हैं।जीवन मे अनेको उतार चढ़ाव आते है। कभी सुख के दिन होते हैं ,तो कभी दुख के ।उन्ही पलो में जो अपने कर्मो को नियोजित ,संयमित और भली भांति संचालित करता है ,वही अपने भविष्य को अच्छा बनाने में सफल होता हैं। व्यक्ति भले अपने कर्मो का लेख जोखा रखे या न रखें। किन्तु इस्वर सदैव उसके कर्मो का लेखा जोखा रखते हैं।और उसी अनुसार उसको फल भी देते हैं।प्रायः लोग भाग्य को, इस्वर को ,परिस्थितियों को कोसते हुए दिखाई देते हैं ।वो भूल जाते हैं ,कि जो कुछ भी हमारे साथ घटित होता हैं ,वो हमारे कर्म ही होते हैं ।अतः प्रत्येक परिस्थिति में हमे अपने कर्मो को सही दिशा देनी चाहिए ।जिससे जीवन मे आने वालों उतार चढ़ाव से हम विचलित न हो । Our actions determine our direction. Our action determines on which path we will lead. There are many ups and downs in life.  Sometimes there are days of happiness, sometimes there are sorrows. In those days, one who employs his actions, is restrained and performs well, he succ...

संस्कार sacraments

Image
 हिन्दू धर्म मे गर्भाधान से लेकर मृत्यु परांत तक 16 संस्कारो का वर्णन मिलता हैं। जो कि वैदिक काल से मान्य है। ये सभी संस्कार सामाजिक क्रिया कलापो की पूर्ति के लिए बनाए गए थे ।किंतु व्यक्ति के आचरण या उसके व्यबहार को देखकर उसके पारिवारिक संस्कारो का पता चलता है।कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ किस प्रकार व्यवहार करता है ,कैसे वह अपने निकट सम्बन्धियो से या किसी अनजान व्यक्ति से या अपने आस पास के लोगो से कैसा व्यवहार करता है ।ये उसके संस्कारो का ही परिचय देते हैं। हमें बालको को अच्छे संस्कारो में ढालने के लिए बचपन से ही उन्हें इससे अवगत कराना चाहिए ।क्योंकि बालको में इनका सृजन धीरे धीरे होता है। अक्सर हम अपने आस पास कुछ सज्जन और कुछ बुरे व्यक्तिओ को देखते हैं ।असल मे ये उनके संस्कार ही होते जो उनके व्यवहार से झलकते है।अच्छे संस्कारो से युक्त व्यक्ति समाज के लोगो मे प्रिय होते हैं ।लोग उनका आदर करते हैं तथा उनसे संबंध भी बनाते हैं। अतः अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए अच्छे संस्कारो का ही सृजन तथा धारण करना चाहिए। There are 16 rites in Hinduism from conception to death.  Which is...

निर्भीकता Boldness

Image
वर्तमान समय में निर्भीक होना अति आवश्यक हैं। और साहसी व्यक्ति ही निर्भीकता पूर्वक अपना कार्य कर सकता हैं। जिसमे साहस नही होता परिस्थितियों को अपने अनुकूल करने का या निर्भीकता पूर्वक किसी कार्य को करने का वो अक्सर कार्यक्षेत्र में विफल हो जाते हैं। उदाहरण स्वरूप हम अपने देश के रक्षा तंत्र में देख सकते हैं। हमारे सैनिक भाई कितनी निर्भीकता पूर्वक देश की सीमाओं की रक्षा अपनी जान जोखिम में डालकर करते हैं ,जिससे प्रत्येक देश वासी सुरक्षित रहे। ये उनका साहस ही है, जो उन्हें निर्भीकता पूर्वक अपना कार्य करने में सहायता करता हैं ।वर्तमान समय मे महिलाये भी कठिन से कठिन कार्य मे अपना परचम लहरा रही हैं। उनमे भी किसी कार्य को करने की निर्भीकता उनके संस्कारो ,सतत प्रयास, लगन तथा साहस से ही आती है। जिसके दम पर वो आज संसार भर में अपनी पहचान बना रही हैं। किसी कार्य मे संलगन होने से पहले यदि हमे स्वतंत्रता मिलती है, तो उसका परिणाम सकारत्मक ही होता हैं ।मानसिक या अन्य स्तर पर स्वतंत्र व्यक्ति ही साहसी तथा निर्भीक होता हैं। अतः स्वतंत्रता भी निर्भीक बनाने में सहायक है ।वर्तमान समय मे हमारे चारों ओर इतनी बु...

मानवता Humanity

Image
 हम मनुष्य दूसरी प्रजातियो से भिन्न है, कई मामलों में ।अन्य प्रजातियों से यदि तुलना की जाए तो हम स्वयँ को सर्वश्रेष्ठ पाते हैं, प्रत्येक स्तर पर ।इसमें जो सबसे महत्वपूर्ण है वह है, हमारी बुद्धि ।अपनी बुद्धि के आधार पर ही हम सही एवं गलत में फर्क समझ पाते है।तथा सही निर्णय लेने में हमारी सहायता भी करती है।इसी प्रकार हम मनुष्यों में एक सबसे उच्च मानवीय गुण होता है, जिसे हम मानवता कहते हैं। और ऐसा कहा भी जाता है ,कि मनुष्य जाति का सबसे बड़ा धर्म मानवता ही है।मानवता हमे सदैव अच्छे कार्यो को करने के लिए प्रेरित करती है ।किसी बेसहारा इंसान का सहारा बनना ,किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जरूरत पूरी करना ,विपत्ति काल मे किसी का हाथ थामना आदि सभी मानवता के ही लक्षण है ।किंतु वर्तमान समय मे मानवता अपना स्थान खोती सी दिखाई देती है। किंतु हम मनुष्य जाति का कर्तव्य है ,कि इस उच्च मानवीय गुण को बनाये रखें।मानवता सिर्फ इसी में नही है ,कि हम सिर्फ मनुष्य जाति के प्रति ही अपना कर्तव्य समझे, बल्कि बेजुवान पशु ,पक्षी आदि प्रजातियो के प्रति भी अपना कर्तव्य समझे ।क्योकि पृथ्वी पर जितनी भी प्रजातिया है ,सभी सम्मि...

निजता Privacy. x-thread://416754020/1677087875537669143#m_-3289573928755010346_

Image
 प्रत्येक व्यक्ति की अपनी निजता होती हैं।हमे हर हाल में अपनी निजता को बनाये रखना चाहिए। यदि कोई भी उसका उल्लंघन करने का प्रयास करे तो उसे वही पर रोक देना चाहिए ।ऐसा अक्सर वही व्यक्ति करता है जो हमारा विरोधी हो या आपकी मूल्यवान चीज़ों को दूसरों में प्रेषित करने के बारे में सोचता हो ।जो भी हो ऐसा व्यक्ति आपका हितैषी तो नही हो सकता ।कभी कभार हम अनेक जज्बातो या भावनाओ में बहकर अपनी सारी व्यक्तिगत बाते दूसरों के समक्ष रख देते हैं किंतु कुछ समय मे ही इसके दुष्परिणामों का सामना हमे ही करना पड़ता है अतः अपनी निजता को बनाये रखना हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य हैं अपनी व्यक्तिगत चीज़ों को उन्ही से साझा करें जो आपकी निजता का पालन स्वयं की निजता समझ कर करें। Every person has his own privacy. We must maintain our privacy in every situation.  If anyone tries to violate it, then he should stop it. The same person often does that which is against us or thinks about transmitting your valuable things to others. Whichever the person like that is never be your best friend  Sometimes, we get carried aw...

मशीनीकरण Mechanization

Image
आधुनिकता के इस दौर में मनुष्य मशीनीकरण के दौर से गुजर रहा है।उसकी सारी भावनाये इस प्रकार से लुप्त होती दिखाई देती हैं ,जैसे वह सदा से इनसे मुक्त रहा हो । मनुष्यों का मशीनीकरण कुछ मायने में ठीक है। किंतु कुछ मायने में ये घातक भी हो जाती हैं।जैसे किसी विख्यात लेखक की रचना में उन्होंने जापान के लोगो को जापानी टट्टू के नाम से संबोधित किया है ।क्योंकि वे दिन रात मशीनों की तरह कार्य करके आज विकास की दौड़ में इस प्रकार पहुँचे हैं ।अतः कह सकते हैं कि ,मशीनीकरण से विकास के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं ।और अगर इसके दुष्परिणाम को देखे तो ये भावनाओ की विरक्ति शायद मनुष्य को अच्छाई से बुराई के मार्ग पर भी विचलित कर सकती हैं। किन्तु जो देश विकासशील है या विकास की दौड़ में है, वहाँ पर मशीनीकरण एक मूलभूत आवयश्कता के रूप में उभर कर आई है ।मशीनीकरण से मनुष्य मशीनों की भांति कार्य करता हैं ,जिससे उस देश के विकास में सहायता मिलती हैं ।तथा एक बहुत बड़ी सम्पदा जिसे हम मानव सम्पदा के रूप में जानते है ,कार्य मे तल्लीन हो जाती हैं। अतः इसके अपने फायदे तथा नुकसान हैं। In this phase of modernity, man...

सहकारिता Cooperatives

Image
  किसी भी कार्य को यदि सहकारिता के साथ किया जाए ,तो वह कार्य आसानीपूर्वक हो जाता हैं ।सहकारिता के साथ कार्य करने से परिवार हो ,रिश्ते हो या संगठन सभी मे एकता तथा मजबूती आती हैं। हम जिस भी कार्यक्षेत्र में हो ,यदि हमारा कार्य मार्गदर्शक का है, तो हमे सभी जनों में सहकारिता का विकास करने का प्रयास करना चाहिए ।जिससे वे एकजुट होकर कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करें।अक्सर हम सभी कार्य को अकेले दम पर करने का प्रयास करते हैं, जिससे हम उस कार्य को करते करते शारीरिक और मानसिक रूप से थक जाते है। और समय भी अधिक लगता है ।और उतनी सफलता भी नही मिलती। वही कार्य यदि सहकारिता के साथ किआ जाए तो कार्य ठीक तरीके से हो जाता है।प्रत्येक व्यक्ति कुछ न कुछ विलक्षण प्रतिभाओ से धनी होता है। और सहकारिता में प्रत्येक जन कार्य मे अपने अपने स्तर का योगदान देते हैं, जिससे कार्य मे विविधता भी दिखती है ।तथा एक दूसरे को समझने में आसानी भी होतीं है ।और सहकारिता का विकास होता हैं।सहकारिता के साथ कार्य करने से बड़ा से बड़ा कार्य आसानी से हो जाता है ।तथा समय तथा संसाधनों आदि की बचत भी होती है। If any work is done with co-ope...