मानवता Humanity


 हम मनुष्य दूसरी प्रजातियो से भिन्न है, कई मामलों में ।अन्य प्रजातियों से यदि तुलना की जाए तो हम स्वयँ को सर्वश्रेष्ठ पाते हैं, प्रत्येक स्तर पर ।इसमें जो सबसे महत्वपूर्ण है वह है, हमारी बुद्धि ।अपनी बुद्धि के आधार पर ही हम सही एवं गलत में फर्क समझ पाते है।तथा सही निर्णय लेने में हमारी सहायता भी करती है।इसी प्रकार हम मनुष्यों में एक सबसे उच्च मानवीय गुण होता है, जिसे हम मानवता कहते हैं। और ऐसा कहा भी जाता है ,कि मनुष्य जाति का सबसे बड़ा धर्म मानवता ही है।मानवता हमे सदैव अच्छे कार्यो को करने के लिए प्रेरित करती है ।किसी बेसहारा इंसान का सहारा बनना ,किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जरूरत पूरी करना ,विपत्ति काल मे किसी का हाथ थामना आदि सभी मानवता के ही लक्षण है ।किंतु वर्तमान समय मे मानवता अपना स्थान खोती सी दिखाई देती है। किंतु हम मनुष्य जाति का कर्तव्य है ,कि इस उच्च मानवीय गुण को बनाये रखें।मानवता सिर्फ इसी में नही है ,कि हम सिर्फ मनुष्य जाति के प्रति ही अपना कर्तव्य समझे, बल्कि बेजुवान पशु ,पक्षी आदि प्रजातियो के प्रति भी अपना कर्तव्य समझे ।क्योकि पृथ्वी पर जितनी भी प्रजातिया है ,सभी सम्मिलित रूप से प्रकृति का निर्माण करती है ।तथा इसके अस्तित्व में सहायक होती है। अतः मानवता ही एक गुण है ,जो सभी के प्रति हमारी आसक्ति निर्धारित करती है ।



We humans are different from other species, in many respects. If compared to other species, we find ourselves at the best, at every level. The most important thing in this is our intelligence. Based on our intelligence, we are right  And understand the difference between wrong and also help us to take right decision. Similarly we humans have one of the highest human qualities, which we call humanity.  And it is also said that humanity is the greatest religion of mankind. Humanity always motivates us to do good deeds. To be the support of a helpless person, to fulfill the need of a needy person, in times of calamity  Holding of the hands etc. is the symptom of all humanity. But in present times humanity seems to be losing its place.  But it is the duty of mankind to maintain this high human quality. Humanity is not only in this, that we should not only consider our duty towards the human race, but also our duty towards the animals, birds etc.  Because as many species as there are on the earth, all included and helps in its creation and maintains it's existence ,so humanity is a quality that maintains our attachment towards all.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

शून्यता Void

कर्म Karma

निर्बलता Weakness

निरंतरता Continuation

सक्षमता Competence

जन सभाये Public Meetings