सहकारिता Cooperatives
किसी भी कार्य को यदि सहकारिता के साथ किया जाए ,तो वह कार्य आसानीपूर्वक हो जाता हैं ।सहकारिता के साथ कार्य करने से परिवार हो ,रिश्ते हो या संगठन सभी मे एकता तथा मजबूती आती हैं। हम जिस भी कार्यक्षेत्र में हो ,यदि हमारा कार्य मार्गदर्शक का है, तो हमे सभी जनों में सहकारिता का विकास करने का प्रयास करना चाहिए ।जिससे वे एकजुट होकर कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करें।अक्सर हम सभी कार्य को अकेले दम पर करने का प्रयास करते हैं, जिससे हम उस कार्य को करते करते शारीरिक और मानसिक रूप से थक जाते है। और समय भी अधिक लगता है ।और उतनी सफलता भी नही मिलती। वही कार्य यदि सहकारिता के साथ किआ जाए तो कार्य ठीक तरीके से हो जाता है।प्रत्येक व्यक्ति कुछ न कुछ विलक्षण प्रतिभाओ से धनी होता है। और सहकारिता में प्रत्येक जन कार्य मे अपने अपने स्तर का योगदान देते हैं, जिससे कार्य मे विविधता भी दिखती है ।तथा एक दूसरे को समझने में आसानी भी होतीं है ।और सहकारिता का विकास होता हैं।सहकारिता के साथ कार्य करने से बड़ा से बड़ा कार्य आसानी से हो जाता है ।तथा समय तथा संसाधनों आदि की बचत भी होती है।
If any work is done with co-operation, it is done easily. Working with co-operation brings unity and strength in all families, relationships or organizations. Whichever field we are in, if our work is to be a guide, then we should try to develop cooperation among all people so that they can unite and complete the work successfully. Often we all try to do the work on our own , Which makes us physically and mentally tired while doing that work. And time also takes longer. And it doesn't get much success either. If the same work is done with the cooperative then the work gets done properly. Every person is rich with some unique talent. And in cooperatives, each person contributes their own level of work, which also shows diversity in the work. And there is also an easy understanding of each other. And there is development of cooperative. The work gets done easily and also saves time and resources etc.
Comments
Post a Comment