निर्भीकता Boldness


वर्तमान समय में निर्भीक होना अति आवश्यक हैं। और साहसी व्यक्ति ही निर्भीकता पूर्वक अपना कार्य कर सकता हैं। जिसमे साहस नही होता परिस्थितियों को अपने अनुकूल करने का या निर्भीकता पूर्वक किसी कार्य को करने का वो अक्सर कार्यक्षेत्र में विफल हो जाते हैं। उदाहरण स्वरूप हम अपने देश के रक्षा तंत्र में देख सकते हैं। हमारे सैनिक भाई कितनी निर्भीकता पूर्वक देश की सीमाओं की रक्षा अपनी जान जोखिम में डालकर करते हैं ,जिससे प्रत्येक देश वासी सुरक्षित रहे। ये उनका साहस ही है, जो उन्हें निर्भीकता पूर्वक अपना कार्य करने में सहायता करता हैं ।वर्तमान समय मे महिलाये भी कठिन से कठिन कार्य मे अपना परचम लहरा रही हैं। उनमे भी किसी कार्य को करने की निर्भीकता उनके संस्कारो ,सतत प्रयास, लगन तथा साहस से ही आती है। जिसके दम पर वो आज संसार भर में अपनी पहचान बना रही हैं। किसी कार्य मे संलगन होने से पहले यदि हमे स्वतंत्रता मिलती है, तो उसका परिणाम सकारत्मक ही होता हैं ।मानसिक या अन्य स्तर पर स्वतंत्र व्यक्ति ही साहसी तथा निर्भीक होता हैं। अतः स्वतंत्रता भी निर्भीक बनाने में सहायक है ।वर्तमान समय मे हमारे चारों ओर इतनी बुराइया फैली हुई है कि यदि हम निर्भीकता पूर्वक उनका सामना नही करते तो ,वे हम पर हावी हो जाती है। अतः निर्भीकता प्रत्येक स्थान पर आवश्यक है।




In the present time, it is very important to be bold.  And only a courageous person can do his work boldly.  In which he does not have the courage to adapt to situations or to do something boldly, he often fails in the field.  For example, we can see in the defense system of our country.  How boldly our military brothers protect the borders of the country by risking their lives, so that every country remains safe.  It is their courage that helps them to do their work boldly. In the present times, women are also waving their glory in the most difficult task.  In them too, the fearlessness of doing any work comes from their values, constant efforts, perseverance and courage.  Due to which she is making her mark across the world today.  If we get freedom before we engage in any work, then its result is positive. On a mental or other level only independent person is courageous and bold.  Therefore, freedom is also helpful in making us fearless.In the present times, such evils have spread around us that if we do not face them boldly, then they dominate us, so boldness is necessary in every place. 


Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

शून्यता Void

कर्म Karma

निर्बलता Weakness

निरंतरता Continuation

सक्षमता Competence

जन सभाये Public Meetings