आश्वाशन Assurance
किसी भी स्थान पर आश्वासन एक उम्मीद की किरण की भांति होता है।जब भी कोई व्यक्ति कोई ऐसा कार्य कर रहा हो जो बहुत मुश्किलो के बाद होना संभव लगता हैं, तब यदि व्यक्ति को आश्वत कर दिया जाए ,कि वह कार्य संभवता हो जाएगा तो उस व्यक्ति को मानसिक रूप से संबल मिलता है।अतः कोई व्यक्ति यदि ऐसे स्थान पर कार्यरत है, जहाँ उसके आश्वासन से एक उम्मीद आती हो तो हमे अवश्य ये कार्य करना चाहिए ।किन्तु ऐसा नही है ,कि सिर्फ आश्वाशन देकर ही छोड़ दे। बल्कि कुछ या थोड़ा अधिक समय लेकर उसे पूरा करने का प्रयास भी करना चाहिए ।जिससे एक भरोसा भी बना रहे।ऐसा नही है कि यह कुछ ही स्थान पर लागू होता है। यह लगभग प्रत्येक स्थान पर लागू होता हैं ।कभी -कभी ये आश्वासन द्वारा जगायी गयी उम्मीद ही व्यक्ति का जीने का सहारा बन जाती है।अतः किसी कार्य को करने से साफ तौर पर मना करने से अच्छा है ,कि एक उम्मीद दे दी जाए। और फिर उसे करने का प्रयास किया जाए तो यह सबसे अच्छी युक्ति है संबल देने की।
Assurance at any place is like a ray of hope. Whenever a person is doing something which seems to be possible after many difficulties, then if the person is assured that the work will be possible That person gets mental support. So if a person is working in a place where there is an expectation from his assurance, then we must do this work. Rather, you should also try to complete it with some or a little more time so as to maintain a trust. It is not that it is applicable in some place. This applies in almost every place. Sometimes the hope raised by this assurance becomes the support of the person's life. So it is better to give an expectation than to expressly refuse to do any work. And then if you try to do it, then the best tip is to support it.
Comments
Post a Comment