संस्कार sacraments


 हिन्दू धर्म मे गर्भाधान से लेकर मृत्यु परांत तक 16 संस्कारो का वर्णन मिलता हैं। जो कि वैदिक काल से मान्य है। ये सभी संस्कार सामाजिक क्रिया कलापो की पूर्ति के लिए बनाए गए थे ।किंतु व्यक्ति के आचरण या उसके व्यबहार को देखकर उसके पारिवारिक संस्कारो का पता चलता है।कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ किस प्रकार व्यवहार करता है ,कैसे वह अपने निकट सम्बन्धियो से या किसी अनजान व्यक्ति से या अपने आस पास के लोगो से कैसा व्यवहार करता है ।ये उसके संस्कारो का ही परिचय देते हैं। हमें बालको को अच्छे संस्कारो में ढालने के लिए बचपन से ही उन्हें इससे अवगत कराना चाहिए ।क्योंकि बालको में इनका सृजन धीरे धीरे होता है। अक्सर हम अपने आस पास कुछ सज्जन और कुछ बुरे व्यक्तिओ को देखते हैं ।असल मे ये उनके संस्कार ही होते जो उनके व्यवहार से झलकते है।अच्छे संस्कारो से युक्त व्यक्ति समाज के लोगो मे प्रिय होते हैं ।लोग उनका आदर करते हैं तथा उनसे संबंध भी बनाते हैं। अतः अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए अच्छे संस्कारो का ही सृजन तथा धारण करना चाहिए।



There are 16 rites in Hinduism from conception to death.  Which is valid since Vedic period.  All these rites were created to fulfill social activities. But by observing the conduct or behavior of a person, his family rites are known. How does a person treat another person, how he or she is from their close relatives or  How does one treat an unknown person or the people around him? They show his values.  We should make them aware of it from childhood to get children into good values. Because they are created slowly in children.  Often we see some gentlemen and some bad people around us. Actually it is only their rites that reflect their behavior. People with good values ​​are dear to the people of society. People respect and relate to them  Also make.  Therefore, to enhance your personality, you should create and wear good values.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

शून्यता Void

कर्म Karma

निर्बलता Weakness

निरंतरता Continuation

सक्षमता Competence

जन सभाये Public Meetings