मशीनीकरण Mechanization


आधुनिकता के इस दौर में मनुष्य मशीनीकरण के दौर से गुजर रहा है।उसकी सारी भावनाये इस प्रकार से लुप्त होती दिखाई देती हैं ,जैसे वह सदा से इनसे मुक्त रहा हो । मनुष्यों का मशीनीकरण कुछ मायने में ठीक है। किंतु कुछ मायने में ये घातक भी हो जाती हैं।जैसे किसी विख्यात लेखक की रचना में उन्होंने जापान के लोगो को जापानी टट्टू के नाम से संबोधित किया है ।क्योंकि वे दिन रात मशीनों की तरह कार्य करके आज विकास की दौड़ में इस प्रकार पहुँचे हैं ।अतः कह सकते हैं कि ,मशीनीकरण से विकास के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं ।और अगर इसके दुष्परिणाम को देखे तो ये भावनाओ की विरक्ति शायद मनुष्य को अच्छाई से बुराई के मार्ग पर भी विचलित कर सकती हैं। किन्तु जो देश विकासशील है या विकास की दौड़ में है, वहाँ पर मशीनीकरण एक मूलभूत आवयश्कता के रूप में उभर कर आई है ।मशीनीकरण से मनुष्य मशीनों की भांति कार्य करता हैं ,जिससे उस देश के विकास में सहायता मिलती हैं ।तथा एक बहुत बड़ी सम्पदा जिसे हम मानव सम्पदा के रूप में जानते है ,कार्य मे तल्लीन हो जाती हैं। अतः इसके अपने फायदे तथा नुकसान हैं।



In this phase of modernity, man is going through a phase of mechanization. All his emotions seem to fade in such a way that he has always been free from them.  Mechanization of humans is fine in some sense.  But in some sense they also become fatal. In the work of a famous writer, he has addressed the people of Japan by the name of Japanese Pony, because they have reached the race of development today by working like machines day and night.  Therefore, one can say that the goal of development can be easily achieved by mechanization. And if we see its side effects, then the feelings of these feelings can probably distract man from good to evil.  But in a country which is developing or in the race for development, mechanization has emerged as a fundamental necessity. With mechanization, humans work like machines, which helps in the development of that country. And a very large  The wealth that we know as human wealth gets engrossed in work.  Hence it has its advantages and disadvantages.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

शून्यता Void

कर्म Karma

निर्बलता Weakness

निरंतरता Continuation

सक्षमता Competence

जन सभाये Public Meetings