संतोष Satisfaction
वैसे तो हम सबने यही सुना है कि संतोसम परम सुखं। किन्तु जब बात यथार्तता की आती है, तो ज्यादातर ये धूमिल सा दिखाई देता है । क्योंकि हम इसे जीवन मे धारण नही कर पाते और अगर करते भी है ,तो बमुश्किल से ।क्योकि हमारी इच्छायें असीमित होती है। कभी कभी तो हमे हालातो से समझौता करना पड़ता है इसे सार्थकता देने के लिए ।
किन्तु जो व्यक्ति इसकी यथार्तता को धारण करता वही सुखी रहता है। क्योंकि जीवन छोटा नही होता और हमारी इच्छाये भी ।यदि छोटे छोटे स्थानों पर समझौता किया जाए या संतोष किया जाए तो यही धीरे धीरे हमे बाद में बड़ा प्रतिफल देगा। और जिसके मन मस्तिष्क में संतोष भर गया तो वही सबसे सुखी मनुष्य होगा ।और वो कहते भी है कि जब आये संतोष धन तो सब धन धूर समान।बहुत से मनुष्य थोड़े से में प्रसन्न होकर अपना जीवन यापन कर लेते है लेकिन कुछ लोग सब कुछ होते हुए भी प्रसन्न नही हो पाते ।ये सब संतोष रूपी भावना का परिचय देते हैं।
By the way, we all have heard that Santosam is the ultimate happiness. But when it comes to accuracy, most of it looks bleak. Because we are not able to wear it in life and even if we do, then hardly. Because our desires are unlimited. Sometimes we have to compromise with the circumstances to give it meaning.
But the person who maintains its reality remains happy. Because life is not short and our desires too. If compromise or satisfaction is done in small places, then it will slowly give us big rewards later. And whose mind is filled with contentment, then he will be the happiest person. And they also say that when contentment comes, then all wealth is like dust. Many people live their life by being happy in little but some people everything Despite this, they are not able to be happy. All these give an introduction to the feeling of contentment.
Comments
Post a Comment