जलवायु Climate
जिस प्रकार अलग अलग स्थानों पर अलग अलग जलवायु पायी जाती हैं ।उसी प्रकार प्रत्येक स्थान पर अलग अलग स्वभाव के लोग भी पाए जाते है। जिस प्रकार जलवायु परिवर्तशील हैं ।उसी प्रकार हम मनुष्यों का स्वभाव भी होता है ,जोकि एक निश्चित समय पर परिवर्तित हो जाता है।यदि ध्यानपूर्वक सोचा जाए ,तो यह सब समय का फेर होता है जोकि प्रत्येक परिवर्तन का कारण है।जलवायु परिवर्तन से हमारे देश मे बहुत कारक प्रभावित होते हैं। जिसमे कृषि का क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण हैं ।बहुत सी फसले जलवायु परिवर्तन पर ही निर्भर करती है। हमारे देश मे जलवायु के अनुसार त्यौहारो का भी चलन है। अतः जलवायु परिवर्तन के हमारे देश मे अनेको लाभ है ।उसी प्रकार अवस्था के अनुसार मानव स्वभाव में परिवर्तन स्वाभाविक है ।और इस परिवर्तन के भी जलवायु परिवर्तन की तरह अनेको लाभ है ।इस भूमंडल पर प्रत्येक वस्तु आदि के अपने -अपने हानि लाभ है। किंतु यदि लाभ पर हम अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं, तो उसे स्वीकारने में अधिक परेशानी नहीं होती।अतः जलवायु परिवर्तन की तुलना मानव स्वभाव से सफलता पूर्वक की जा सकती हैं।
Just as different climates are found in different places, similarly people of different nature are also found in each place. Just as we are climate-change. We also have the nature of human beings, which change at a certain time. If thought carefully, it is the turn of time that is the cause of every change. Climate change causes our Many factors affect the country. In which the area of agriculture is very important. Many crops depend only on climate change. Festivals are also practiced in our country according to the climate. Therefore, climate change has many benefits in our country. Changes in human nature are natural according to the same situation. And this change also has many advantages like climate change. Every thing etc. on this planet has its own disadvantages. But if we focus more on the benefit, then there is not much problem in accepting it, so climate change can be compared successfully to human nature.
Comments
Post a Comment