समक्षता Presence
जब हमें अवसर मिले किसी अन्य के समक्ष स्वयं को प्रस्तुत करने का तो हमे अपनी शत प्रतिशत समकक्षता प्रदर्शित करने का प्रयास करना चाहिए ।आज का समय प्रतियोगिता का है आए दिन कोई न कोई प्रतियोगी परीक्षा होती रहती है जोकि कई चरणों मे होती है ।कभी जब हम कुछ चरण पार कर लेते हैं तो हमे परीक्षक के सामने अपनी समक्षता प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है तो हमें अपना पूरा प्रयास करना चाहिए जिससे कि हम अपनी समक्षता से परीक्षक को प्रसन्न कर सकें यह सिर्फ प्रतियोगी परीक्षा में ही नहीं होता बल्कि आए दिन हम किसी भी स्थान पर जब हम साक्षात्कार के लिए जाते हैं तब भी हमें अपने साक्षात्कार लेने वाले के समक्ष स्वयं को प्रदर्शित करना होता है एक बात तो सर्व विदित है कि हम अपना शत-प्रतिशत तभी दे सकते हैं जब हम उसके लिए पूर्ण प्रयास करें और पूरा प्रयत्न करके तब उपस्थित हो।हमे अपनी सकारात्मक समक्षता सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही नही बल्कि प्रत्येक क्षेत्र में प्रदर्शित करनी होती हैं अतः जब भी अवसर प्राप्त हो तो अपनी सकारात्मक समक्षता ही प्रदर्शित करे।
When we have the opportunity to present ourselves to someone else, then we should try to show our 100% equivalence. Today is the time of competition. Every day there is a competitive examination which takes place in many stages. When we pass some stage then we get an opportunity to demonstrate our presence in front of the examiner, then we should do our best so that we can please the examiner with our presence, it is not only in the competitive examination but also in the days to come. Whenever we go for interview at any place, we still have to show ourselves to our interviewer. One thing is well known that we can give our 100 percent only if we try our best for it. And after making every effort to be present then we have to show our positive presence not only in the field of education but also in every field, so whenever the opportunity comes, show your positive presence.
Comments
Post a Comment