भरोसा Trust

भरोसा एक बहुत बड़ा शब्द हैं। ये दो लोगो को आपस मे जोड़ता है। ये दोनों व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण है ,भरोसा करने वाले के लिए और जिसके ऊपर यह जताया गया है।
अक्सर हम अपने विश्वास पात्र पर ही भरोसा कर पाते है ।अन्य व्यक्ति पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल होता है। किन्तु यदि किसी पर भरोसा किया जाए तो हम कुछ समय में ही उसकी असलियत से वाकिफ हो जाएंगे।समझने वाली बात यह है की हमे लोगो का विश्वास बनाये रखना चाहिये ।कभी कभी किसी का भरोसा तोड़ने की हमे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती हैं।और असल बात यह भी है कि ये दुनिया भरोसे पर ही टिकी हुई है।खुशी की बात तो तब होती है जब हम किसी का विश्वास कायम रख पाते हैं उसके भरोसे पर खरे उतरते हैं ।किन्तु एक बार प्रत्येक मनुष्य को ये अवसर अवश्य देना चाहिए जिससे वह अपनी विश्वसनीयता प्रकट कर सके।


Trust is a very big word.  It connects the two people.  It is important to both individuals, to the trustee and above whom it is expressed.
 Often we are able to trust our trust person. Trusting another person is a bit difficult.  But if someone is to be trusted, then we will become aware of his reality in a short time. It is understandable that we should maintain the faith of the people. Sometimes we have to pay a huge price to break someone's trust.  The real thing is that this world rests on trust. Happiness is when we are able to uphold the trust of someone. But once every person must give this opportunity so that  He could show his credibility.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

शून्यता Void

कर्म Karma

निर्बलता Weakness

निरंतरता Continuation

सक्षमता Competence

जन सभाये Public Meetings